होटल में छिपे साइबर धोखाधड़ी के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

होटल में छिपे साइबर धोखाधड़ी के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

जालंधर की थाना बारादरी की पुलिस ने होटल में छिपकर साइबर धोखाधड़ी करने वाले गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 24 लाख रुपए, 43 एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप, 19 पासबुक और 14 मोबाइल फोन बरामद कर लिए।

इस बारे में जानकारी देते हुए जालंधर पुलिस के एसीपी निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जालंधर के एक होटल में यह लोग लोगों से धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इन तीन लोगों को जिनमे वरुण अनिल और रिंपल तीनों निवासी जालंधर शामिल है।

download (15) 

Read Also : कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने अनाज मंडी दिड़बा में सरकारी गेहूं खरीद का किया शुभारंभ

एसीपी निर्मल सिंह के मुताबिक यह लोग लोगों के साथ साइबर धोखाधड़ी करते थे। फिलहाल पुलिस को इन लोगों से 24 लख रुपए, 19 पासबुक, 43 एटीएम, 14 मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस द्वारा इन लोगों को अदालत में पेश कर उनको तीन दिन की लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि इसे  पूछताछ की जा सके और इस बात का पता लगाया सके कि किन-किन लोगों को इन्होंने अपने धोखे का शिकार बनाया है। इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा सके कि इनका नेटवर्क और कहां-कहां तक फैला हुआ है।

Advertisement

Latest

पंजाब सरकार ने मोगा में स्तन कैंसर की जांच के लिए पहल शुरू करने के लिए यूवीकैन फाउंडेशन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने बीएसएफ जवानों से की मुलाकात, पहलगाम हमले के बाद हर प्रकार की मदद का भरोसा
श्री गुरु अमरदास थर्मल प्लांट नागरिकों और किसानों को 24x7 निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान करने के उद्देश्य से अतिरिक्त बिजली उत्पादन के लिए तैयार
दिव्यांगजनों के लिए निर्धारित रोस्टर का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर द्वारा सख्त निर्देश जारी
आप सरकार की मेगा सफाई मुहिम,विधायकों,मंत्रियों और वॉलंटियरयो ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए मिलाया हाथ