विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने वार्ड 47 में गलियों के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ
होशियारपुर, 10 अप्रैल:
शहर के विकास को नई गति देते हुए विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने वार्ड नंबर 47 में विभिन्न गलियों के निर्माण कार्य की विधिवत शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा यह निर्माण कार्य करवाया जा रहा है, जिससे क्षेत्रवासियों को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
विधायक जिम्पा ने मौके पर मौजूद नगर निगम अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि आमजन को मूलभूत सुविधाएं समय पर और बेहतर गुणवत्ता में उपलब्ध करवाई जाएं।
विधायक ने आगे कहा कि वार्ड के लोगों की ओर से समय-समय पर जो भी समस्याएं उन्हें बताई जाती हैं, उनके समाधान के लिए गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की अन्य समस्याओं का भी शीघ्र समाधान किया जाएगा और नागरिकों को किसी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
इस अवसर पर होशियारपुर नगर निगम के मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी, वार्ड पार्षद विमला देवी, नीलम वालिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय निवासी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


