पंजाब शिक्षा क्रांति: विधायक इंद्रजीत कौर मान ने नकोदर हलके के 4 सरकारी स्कूलों में 84.24 लाख रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन किया
नकोदर/जालंधर, 28 अप्रैल: राज्य सरकार की पहल ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ के तहत विधानसभा क्षेत्र नकोदर की विधायक इंद्रजीत कौर मान ने आज हलके के 4 सरकारी स्कूलों में 84.24 लाख रुपये की लागत से पूरे हुए विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया।
विधायक इंद्रजीत कौर ने आज सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नकोदर (लड़के) में 33 लाख रुपये की लागत से तैयार अति आधुनिक साइंस लैब, आधुनिक क्लास-रूम,सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ( लड़कियां) में 22.83 लाख से चारदीवारी, आधुनिक क्लास-रूम और अन्य विकास कार्यों,सरकारी प्राइमरी स्कूल डा.अंबेडकर नगर नकोदर में 9.31 लाख रुपये की लागत से चारदीवारी ,नए क्लास-रूम सरकारी प्राइमरी स्कूल नकोदर (लड़के) में 19.10 लाख से तैयार दो नए क्लास-रूम समर्पित किए गए।
विकास कार्यों के उद्घाटन समारोह के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक इंद्रजीत कौर मान ने कहा कि इन विकास कार्यों से जहां विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए अनुकूल माहौल मिलेगा, वहीं साइंस लैब के निर्माण से विद्यार्थी साइंस विषय की पढ़ाई और भी बेहतर ढंग से कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार राज्य के सरकारी स्कूलों का नवीनीकरण कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब शिक्षा क्रांति मुहिम के अंतर्गत सरकारी स्कूलों में चारदीवारी, नए क्लास-रूम, खेल के मैदान और साइंस लैब सहित विभिन्न विकास कार्य लोगों को समर्पित किए जा रहे है।
इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों के अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने आस-पास के लोगों को पंजाब सरकार द्वारा स्कूलों में दी जा रही सुविधाओं के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करें। पर्यावरण संरक्षण का आह्वान करते हुए उन्होंने इस अवसर पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के), नकोदर में पौधारोपण भी किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावकों ने राज्य सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों की सूरत बदलने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि सरकारी स्कूलों में अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा और पढ़ाई के लिए अनुकूल माहौल विद्यार्थियों के लिए काफी मददगार साबित होगा।


