पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों को अत्याधुनिक सुविधाओं से किया सुसज्जितः डिप्टी स्पीकर - जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने किए 23.50 लाख रुपए के विकास कार्यों के किए उद्घाटन
गढ़शंकर/होशियारपुर, 22 अप्रैलः सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का कीमती समय बचाने और उन्हें बेहतर शैक्षणिक माहौल देने के उद्देश्य से पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में स्कूलों को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करना शुरू किया है। यह जानकारी पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने गढ़शंकर विधान सभा क्षेत्र के चार सरकारी स्कूलों में 23.50 लाख रुपए की लागत से हुए विकास कार्यों के उद्घाटन अवसर पर दी।
डिप्टी स्पीकर ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहपुर खुर्द में नई साइंस लैब, सरकारी प्राइमरी स्कूल अकालगढ़ में स्कूल भवन की मरम्मत, प्राइमरी स्कूल ऐमा मुगलां और रायपुर गुज्जरां में स्कूलों की चारदीवारी निर्माण जैसे कार्यों का उद्घाटन किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती से लेकर बुनियादी ढांचे के निर्माण तक कई क्रांतिकारी कदम उठाए हैं। इसी प्रतिबद्धता के तहत भविष्य में भी सरकारी स्कूलों में विकास कार्य लगातार जारी रहेंगे।
डिप्टी स्पीकर ने बताया कि पंजाब देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां स्कूलों में कैंपस मैनेजर और सुरक्षा गार्ड नियुक्त किए गए हैं, जो सरकार की स्कूलों के प्रति गंभीर सोच का स्पष्ट उदाहरण है। इस मौके पर गांवों की पंचायतों के अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।


