तहसीलदार लार्सन सिंगला ने पास की यूपीएससी परीक्षा
होशियारपुर, 22 अप्रैल: स्थानीय तहसील परिसर में तैनात तहसीलदार लार्सन सिंगला ने केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा पास करके 936वां रैंक हासिल किया है।
यूपीएससी परीक्षा का परिणाम आने पर तहसीलदार लार्सन सिंगला ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने दादा-दादी, माता-पिता और शिक्षकों को देते हुए कहा कि उनके माता-पिता का उन्हें आईएएस बनाने का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा को पास करने के पीछे समर्पण और कड़ी मेहनत रही, जिसके कारण वे यूपीएससी में सफल हुए।
डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने तहसीलदार लार्सन सिंगला को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि जिला प्रशासन को उन पर गर्व है, जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास करके अपने माता-पिता के सपने को पूरा किया। लार्सन सिंगला ने डिप्टी कमिश्नर का आभार जताते हुए कहा कि उनके वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय-समय किए गए नेतृत्व और दिए गए सहयोग ने उनके लिए बेहद फायदेमंद साबित हुए।
पटियाला जिले के कस्बा पातड़ां के निवासी लार्सन सिंगला ने कहा कि उनके परिवार में पहले किसी ने यूपीएससी परीक्षा नहीं दी थी और उनके माता-पिता चाहते थे कि वे इस परीक्षा को पास करें। उन्होंने बताया कि उनके दादा सेवानिवृत्त शिक्षक हैं और उनके पिता भी विज्ञान के शिक्षक थे, जो अब सामाजिक सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने न केवल उन्हें विज्ञान पढ़ाया, बल्कि इस परीक्षा को पास करने के लिए हमेशा प्रेरित भी किया।


