रोशन ग्राउंड से प्रेसिडेंसी होटल तक के मार्ग का नाम 'श्री गुरु रामदास जी मार्ग' रखा गया

रोशन ग्राउंड से प्रेसिडेंसी होटल तक के मार्ग का नाम 'श्री गुरु रामदास जी मार्ग' रखा गया

होशियारपुर, 8 अप्रैल – मॉडल टाउन के रोशन ग्राउंड से लेकर प्रेसीडेंसी होटल तक के मार्ग का सौंदर्यीकरण कर आधुनिक परियोजना को अंजाम दिया गया है। यह मार्ग अब न केवल यातायात की दृष्टि से सुविधाजनक बनेगा, बल्कि अपनी आकर्षक सजावट से लोगों के लिए एक विशेष आकर्षण का केंद्र भी रहेगा।
 
विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने जानकारी दी कि इस मार्ग का नाम सिख धर्म के चौथे गुरु श्री गुरु राम दास जी के नाम पर समर्पित कर श्री गुरु रामदास जी मार्ग रखा है, जिससे इस परियोजना को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पहचान मिली है।
 
उन्होंने बताया कि लुधियाना बैवरेज लिमिटेड के सहयोग से इस सड़क का नवीनीकरण किया  गया है, जिसमें आधुनिक तकनीक से निर्मित फैंसी लाइट्स लगाई गई हैं। इन लाइट्स से मार्ग रात्रि में भी पूरी तरह जगमगाता नजर आएगा, जिससे स्थानीय निवासियों और राहगीरों को बेहतर अनुभव मिलेगा।
 
विधायक जिम्पा ने यह भी कहा कि इस मार्ग के सौंदर्यीकरण में कोई भी कमी नहीं छोड़ी जाएगी। सरकार और नगर निगम द्वारा लगातार यह प्रयास किया जा रहा है कि शहर की सड़कों को बेहतर बनाया जाए, ताकि आमजन को सुगम और सुंदर वातावरण मिल सके।
 
इस मौके पर मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी, सतवंत सिंह सियान, बहादुर सिंह सुनेत, प्रदीप सैनी, कुलविंदर कौर, अवतार सिंह कपूर और अवतार सिंह जौहल समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Tags:

Related Posts