फगवाड़ा के होशियारपुर रोड पर दो कारों की टक्कर में दर्जन लोग जख्मी

फगवाड़ा के होशियारपुर रोड पर दो कारों की टक्कर में दर्जन लोग जख्मी

 फगवाड़ा  होशियारपुर रोड पर गांव खाटी के नजदीक दो कारों की जबरदस्त टक्कर हो गई जिस में एक दर्जन के करीब लोग घायल हो गए जिनको घायल अवस्था में फागवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया  डॉक्टर ने 2 को मृतक   घोषित कर दिया और तीन बच्चों समेत 10 गंभीर रूप से घायल हो गए हादसे  की सूचना मिलते ही थाना  सदर की पुलिस मौके पर पहुंची और अगली कार्रवाई शुरू कर दी |

इस संबंध  में जानकारी देते हुए एएसआई बिंदर पाल ने बताया कि गांव जगजीतपुर के रहने वाले एक ही परिवार के तीन बच्चों समेत 7 मेंबर फगवाड़ा से गांव जगजीतपुर की ओर जा रहे थे और होशियारपुर से गांव सलारपुर के रहने वाले एक ही परिवार के 6 मेंबर फगवाड़ा की ओर आ रहे थे जिनकी गाड़ियों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई |

WhatsApp Image 2025-02-21 at 3.20.41 PM (1)

Read Also : चोरों ने पार की सारी हदें, स्कूल और गुरु घर को बनाया निशाना

इस हादसे में गांव जगजीतपुर के रहने वाले मुख्तियार सिंह पुत्र भाग सिंह 80 साल और उसकी पत्नी धर्म कौर की मौत हो गई जबकि उनका लड़का सुखविंदर सिंह और उसकी पत्नी तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री सोमप्रकाश कैंथ घायलों को मिलने के लिए फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में पहुंचे ,ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों की ओर से घायलों का इलाज शुरू कर दिया गया है पुलिस की ओर से इस मामले की कार्रवाई शुरू कर दी गई है .