Sunday, October 13, 2024
Google search engine
Sunday, October 13, 2024
HomeEntertainmentफैमिली के साथ वेकेशन पर निकले रणबीर-आलिया , दादी नीतू कपूर को...

फैमिली के साथ वेकेशन पर निकले रणबीर-आलिया , दादी नीतू कपूर को देखकर राहा ने बजाई ताली

Raha Kapoor Mumbai Airport Video

रविवार देर रात बॉलीवुड के स्टार कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, बेटी राहा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए है। इस मौके पर पहली बार राहा ने पैपराजी को देखकर हाय किया।

वहीं जैसे ही राहा की दादी नीतू कपूर एयरपोर्ट पर पहुंचीं राहा उन्हें देखकर ताली बजाने लगीं। स्टार किड राहा के ये क्यूट मोमेंट कैप्चर हो गए और अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं।वीडियो में नजर आया कि आलिया और रणबीर एयरपोर्ट चैक इन पर बिजी थे। इस दौरान आलिया, राहा को अपनी गोद में लिए नजर आईं। तभी पीछे से रणबीर की मां नीतू कपूर वहां पहुंच गईं।दादी को देखते ही राहा ने क्यूट सी स्माइल दी और फिर वो ताली बजाने लगीं। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह के रिएक्शंस दिए हैं।

इस वायरल वीडियो को देख जहां एक यूजर ने लिखा, ‘राहा तो बड़ी हो गई।’ वहीं एक ने लिखा, ‘कुछ साल बाद दीपिका (पादुकोण) भी अपनी बेटी को साथ में लेकर ट्रैवल करेंगी।’कमेंट सेक्शन में जहां कुछ यूजर्स का कहना है कि राहा, ऋषि कपूर जैसी ही दिखती हैं। वहीं कुछ का मानना है कि वो बड़ी होकर आलिया भट्‌ट जैसी दिखेंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपूर फैमिली वेकेशन के लिए मुंबई से रवाना हुई है। हालांकि, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है कि वो कहां गए हैं।आलिया-रणबीर ने 14 अप्रैल 2022 को शादी की थी। शादी के 8 महीने बाद नवंबर में कपल राहा के पैरेंट्स बने थराहा के इस वीडियो के अलावा उनकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। यह तस्वीर राहा की बुआ करिश्मा कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।

Read Also ; PM मोदी ने रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर समिट का किया उद्घाटन

करिश्मा ने घर पर हुए गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन की यह फोटो शेयर कर लिखा, ‘मोदक और मैमोरीज’। तस्वीर में करिश्मा के अलावा करीना, रणबीर, रणधीर और बबीता कपूर व अरमान-आदर समेत कपूर फैमिली के कई मेंबर्स नजर आ रहे हैं। राहा के कजिन जेह और तैमूर भी इस सेलिब्रेशन में मौजूद थे।

Raha Kapoor Mumbai Airport Video

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments