Tuesday, September 17, 2024
Google search engine
HomePUNJABलुधियाना में राजा वडिंग का बिट्‌टू पर निशाना

लुधियाना में राजा वडिंग का बिट्‌टू पर निशाना

Raja Vading Targets Bittu 

लुधियाना के ज्वाहर लाल नगर में रोड शो में कांग्रेस उम्मीदवार राजा वडिंग ने भाजपा के कैंडिडेट रवनीत बिट्टू पर निशाना साधा। कहा कि रवनीत बिट्टू की हार निशिचत है, उनकी जमानत भी जब्त होने वाली है। भाजपा का तो पंजाब से सफाया हो जाएगा जबकि आप को लोग पसंद नहीं कर रहे हैं क्योंकि दो सालो में आम आदमी पार्टी ने लोगों से धोखा ही किया है।

पंजाब की 13 संसदीय सीटों पर आगामी 1 जून को मतदान होगा। लेकिन चुनाव कैंपेन वीरवार, यानि 30 मई की शाम 6 बजे बंद हो जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार घर-घर जाकर ही वोट मांग सकेंगे। लेकिन इसके लिए भी चुनाव आयोग की हिदायतों का अनुपालन करना होगा। प्रचार अंतिम दौर में पहुंच रहा है तो सभी दलों के प्रत्याशी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है।

READ ALSO : पंजाब में राहुल गांधी की 3 रैलियां:लुधियाना, फरीदकोट और होशियारपुर में करेंगे जनसभा

पंजाब में लोकसभर चुनाव के अंतिम दौर में जहां हर उम्मीदवार ऐडी-चोटी का जोर लगा रहा है, वहीं चुनाव के इस अंतिम दौर में पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी भी पंजाब आ रहे हैं। राहुल गांधी बुधवार और वीरवार को पंजाब मे रैलियां करेंगे, तो वहीं पीएम नरेंद्र मोदी की भी 30 मई को दो रैलियां रखी गई हैं

Raja Vading Targets Bittu 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments