Rajya Sabha ByElection 2024
भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने हरियाणा राज्यसभा इलेक्शन की घोषणा कर दी है। इसको लेकर आयोग के नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 3 सितंबर को राज्यसभा सीट के लिए वोट डाले जाएंगे। वोटिंग सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगी। 8 घंटे वोटिंग के बाद उसी दिन रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
नॉमिनेशन की प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू होगी। 21 अगस्त नॉमिनेशन की लास्ट डेट तय की गई है। 27 अगस्त को नाम वापसी प्रत्याशी कर सकेंगे।
भारतीय निर्वाचन आयोग ने 9 राज्यों की 12 राज्य सभा सीटों पर चुनाव की घोषणा कर दी है। राजस्थान, हरियाणा, बिहार, असम, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, तेलंगाना और उड़ीसा की 12 सीटों पर चुनाव होंगे। चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार, 14 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जबकि 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन होगा। वहीं 22 अगस्त को स्क्रूटिंग होगी।
Read Also : गुड़गांव नाबालिग रेप और हत्या मामले में चंडीगढ़ पहुंची पुलिस
असम, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और त्रिपुरा में उम्मीदवारों को नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 26 अगस्त होगी जबकि बिहार, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना और उड़ीसा में नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 27 अगस्त तय की गई है। इन सभी सीटों पर 3 सितंबर को मतदान होगा और 3 सितंबर को ही शाम 5:00 बजे नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।
Rajya Sabha ByElection 2024