Wednesday, October 16, 2024
Google search engine
Wednesday, October 16, 2024
HomeUncategorizedRubina Dilaik ने दिखाई दोनों बेटियों की झलक, बेहद खास हैं जुड़वा...

Rubina Dilaik ने दिखाई दोनों बेटियों की झलक, बेहद खास हैं जुड़वा बच्चों के नाम

Rubina Dilaik Daughter Photos

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक हाल ही में दो बेटियों की मां बनी हैं। रुबीना की दोनों बेटियां बहुत ही प्यारी हैं और वह अपने बच्चों के साथ मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं। रुबीना के मां बनने के बाद फैंस में भी उनको बच्चों को देखने के लिए एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। हाल ही में रुबीना ने अपनी बेटियों की पहली तस्वीर साझा की है। जिसे देखने बाद रुबीना के फैंस काफी खुश हो रहे हैं। फोटोज में रुबीना के साथ उनके परिवार भी नजर आ रहे हैं।

रुबीना ने फोटोज के साथ लिखा नोट

बेटी की तस्वीरें शेयर कर रुबीना ने इसके साथ एक नोट भी लिखा है। ‘बहुत उत्साह और खुशी के साथ यह बताना चाहती हूं कि मेरी दोनों बेटियां जीवा और इधा आज एक महीने की हो गई हैं। गुरु पूरब के खास मौके पर हमें यह आशीर्वाद प्राप्त हुआ है।’ कुछ ही देर में रुबीना के इस पोस्ट को लोगों ने जमकर लाइक किया है। फैंस ने दोनों बेटियों के लिए भी प्यार भरे कमेंट्स किए हैं।

बालकनी में खिंचवाई तस्वीरें

रुबीना और अभिनव ने अपने दोनों जुड़वां बच्चों को गोद में लेकर घर की बालकनी में तस्वीरें खिंचवाई हैं। फोटो में रुबीना स्काई ब्लू कलर का चिकनकारी का सूट पहने दिखीं और अभिनव व्हाइट कुर्ता पायजामा पहने दिखे। इस फोटो के अलावा न्यूली पेरेंट्स इन फोटोज में हवन करते हुए भी नजर आए।

READ ALSO:14 जनवरी…14 राज्य…6200 KM…कांग्रेस की ईस्ट टू वेस्ट भारत न्याय यात्रा

दोनों बेटियों के नाम का खास अर्थ

रुबीना ने अपने न्यू बॉर्न ट्विन्स के कोमल हाथों की तस्वीरें भी शेयर की हैं। बता दें कि दोनों बेटियों के 1 महीने के होने के बाद पहली बार रुबीना ने बच्चों को लेकर खबर को ऑफिशियल किया है। रुबीना ने दोनों बेटियों के नाम का अर्थ भी बताया है। इधा का मतलब है- पवित्र, खुशियां, ताकत और वेल्थ। वहीं जीवा का अर्थ है- जिंदगी, अमर रहने वाला और जिंदा होने का एहसास।

Rubina Dilaik Daughter Photos

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments