Samsung Galaxy Fit 3
Samsung Galaxy Fit 3 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस फिटनेस ट्रैकर में 1.6-इंच का डिस्प्ले, 3 दिन तक की बैटरी लाइफ, 5 ATM रेटिंग और कई हेल्थ मोड्स दिए गए हैं. इसकी कीमत भी 5 हजार रुपये से कम रखी गई है. आइए जानते हैं इस फिटनेस ट्रैकर की डिटेल.
Samsung Galaxy Fit 3 की कीमत भारत में 4,999 रुपये रखी गई है. ग्राहकों को कैशबैक के तौर पर 500 रुपये की छूट भी मिलेगी. इसे ग्रे, सिल्वर, पिंक और गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. ग्राहक इसे आज यानी 23 फरवरी से सैमसंग की साइट और दूसरे ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy Fit 3 के स्पेशिफिकेशन्स
Samsung Galaxy Fit 3 में 2.5D कर्व्ड ग्लास और 256 × 402 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.6-इंच रेक्टेंगुलर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 100 से ज्यादा प्री-लोडेड दिए गए हैं. इस फिटनेस ट्रैकर में 16GB रैम और 256MB स्टोरेज दी गई है. ये ट्रैकर FreeRTOS बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है
सैमसंग के लेटेस्ट फिटनेस ट्रैकर में एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, जायरो सेंसर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर और लाइट सेंसर दिया गया है. ये ट्रैकर सैमसंग हेल्थ ऐप के जरिए कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ, फिटनेस, हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन और स्ट्रेस मॉनिटरिंग ऑफर करेगा.
Samsung Galaxy Fit 3 के जरिए 100 से ज्यादा वर्कआउट्स को ट्रैक भी किया जा सकता है. इनमें एलिप्टिकल, रनिंग, पूल स्विमिंग, और रोविंग मशीन शामिल हैं. इस ट्रैकर में स्मार्ट फीचर्स जैसे- नोटिफिकेशन अलर्ट्स, कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल और टेक्स्ट मैसेज रिप्लाई जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.
इस ट्रैकर में फॉल डिटेक्शन फीचर और एक SOS फीचर भी मिलेगा. SOS फीचर को 5 बार पावर बटन को प्रेस कर एक्टिवेट किया जा सकेगा. इससे यूजर की लोकेशन इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स को चली जाएगी. इसकी बैटरी 208mAh की है और यहां 13 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी. ये ट्रैकर 30 मिनट में 0 से 65 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा. इसमें USB Type-C मैग्नेटिक चार्जिंग केबल और 25W चार्जिंग एडाप्टर मिलेगा. ये डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटेड है.
Samsung Galaxy Fit 3