Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedSBI में FD करने पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज:अब 3.50% से लेकर...

SBI में FD करने पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज:अब 3.50% से लेकर 7% तक इंटरेस्ट मिलेगा, यहां देखें नई ब्याज दरें

SBI Bank Fixed Deposit

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। नई ब्याज दर 27 दिसंबर से लागू हो गई हैं। ब्याज की यह दरें दो करोड़ रुपए की FD से कम के लिए हैं। हाल ही में कोटक महिंद्रा बैंक ने भी FD पर इंटरेस्ट रेट्स बढ़ाए थे।

इससे पहले कोटक महिंद्रा बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट्स बढ़ाए थे। अब इस बैंक में FD कराने पर सामान्य नागरिकों को 2.75% से 7.25% तक का ब्याज मिल रहा है। वहीं अगर वरिष्ठ नागरिकों की बात करें तो उन्हें FD पर अब 3.25% से 7.80% तक ब्याज मिल रहा।

FD से मिलने वाले ब्याज पर भी देना होता है टैक्स
FD से मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से टैक्सेबल होता है। आप एक साल में FD पर जो भी ब्याज कमाते हैं, वो आपकी एनुअल इनकम में जुड़ता है। कुल आय के आधार पर, आपका टैक्स स्लैब निर्धारित किया जाता है। FD पर अर्जित इंटरेस्ट इनकम को “इनकम फ्रॉम अदर सोर्सेज” माना जाता है।

  • यदि आपकी कुल आय एक वर्ष में 2.5 लाख रुपए से कम है, तो बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर TDS नहीं काटता है। हालांकि, इसके लिए आपको फॉर्म 15G या 15H जमा करना पड़ेगा। ऐसे में अगर आप TDS बचाना चाहते हैं तो फॉर्म 15G या 15H जरूर जमा करें।
  • यदि सभी FD से आपकी इंटरेस्ट इनकम एक वर्ष में 40,000 रुपए से कम है, तो TDS नहीं काटा जाता है। वहीं अगर आपकी ब्याज आय 40,000 रुपए से अधिक है तो 10% TDS काटा जाएगा। पैन कार्ड नहीं देने बैंक 20% काट सकता है।
  • 40,000 से ज्यादा इंटरेस्ट इनकम पर TDS काटने की यह लिमिट 60 साल से कम उम्र के लोगों के लिए है। वहीं 60 साल से ज्यादा उम्र, यानी सीनियर सिटिजन की FD से 50 हजार रुपए तक की आय टैक्स फ्री होती है। इससे ज्यादा आय होने पर 10% TDS काटा जाता है।

READ ALSO:Rubina Dilaik ने दिखाई दोनों बेटियों की झलक, बेहद खास हैं जुड़वा बच्चों के नाम

  • अगर बैंक ने आपकी FD इंटरेस्ट इनकम पर TDS काट लिया है और आपकी कुल आय इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आती है तो आप काटे गए TDS को टैक्स फाइल करते समय
  • कर सकते हैं। ये आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा।

SBI Bank Fixed Deposit

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments