Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeBREAKING NEWSSGPC ने CM मान से मांगा इस्तीफा:सुल्तानपुर लोधी गुरुद्वारे में पुलिस कार्रवाई...

SGPC ने CM मान से मांगा इस्तीफा:सुल्तानपुर लोधी गुरुद्वारे में पुलिस कार्रवाई मामले में बुलाई बैठक; 4 मते हुए पास

Sultanpur Lodhi Gurudwara Firing Incident

सुल्तानपुर लोधी गुरुद्वारा साहिब में पुलिस की ओर से चलाई गई गोली के मामले पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस्तीफे की मांग कर दी है। गुरुवार को SGPC की ओर से विशेष बैठक बुलाई गई थी। जिसमें चार प्रस्तावों पर सहमति बनी। वहीं, सीएम मान के खिलाफ FIR दर्ज करने का भी प्रस्ताव पास किया गया है।

SGPC प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी की तरफ से बैठक बुलाई गई। जिसमें SGPC सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में कुल 4 मते पास किए गए। जिनमें सबसे पहले मते में सीएम भगवंत मान पर गुरुघर में हुई फायरिंग के आरोप लगाते हुए उन्हें अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही गई। एडवोकेट धामी ने बताया कि सीएम भगवंत मान पंजाब के होम मिनिस्टर हैं और उनकी आज्ञा के बिना ऐसा होना संभव नहीं है।

वहीं, दूसरे प्रस्ताव में एसजीपीसी ने इस पूरे मामले में शामिल अधिकारियों व सीएम भगवंत मान के खिलाफ 295ए तहत FIR दर्ज करने की मांग रखी है।

पंजाब गवर्नर से मिलेगा वफद
एडवोकेट धामी ने बताया कि SGPC का एक वफद गवर्नर पंजाब बनवारी लाल पुरोहित से भी मिलेगा। गवर्नर से मुलाकात करके वे इस घटना में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। धामी ने बताया कि पहले ही कई मामलों में जांच के नाम पर सालों का इंतजार हो चुका है।

बरगाड़ी व बहबलकलां बेअदबी और गोलीकांड की जांच 9 सालों से चल रही है। ऐसे में SGPC लगातार गुरुघरों में हो रही बेअदबियों को होने नहीं दे सकती। जांच के नाम पर इंतजार नहीं किया जा सकता है।

READ ALSO: फास्टैग में KYC अपडेट कराने की डेडलाइन एक महीने बढ़ी:NHAI ने किया फैसला, 6 स्टेप फॉलो कर ऑनलाइन अपडेट करें

कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी SGPC
चौथे मते में SGPC ने फैसला किया कि अगर सरकार कोई कार्रवाई नहीं करेगी तो अदालत का रुख किया जाएगा। पहले पुलिस से इस मामले में FIR दर्ज करने की बात होगी। अगर सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होती तो पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सरकार के खिलाफ इस्तगासा दायर करेगी।

Sultanpur Lodhi Gurudwara Firing Incident

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments