SGPC Internal Committee Meeting
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता, सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा संसद सत्र के दौरान गुरु नानक देव जी की तस्वीर दिखाते हुए की गई टिप्पणी पर आपत्ति जताई है। एसजीपीसी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने धर्म और राजनीति को दूर रखने की सलाह दी है।
उन्होंने लोकसभा स्पीकर से भी अनुरोध किया है कि भविष्य में किसी को भी किसी तरह का अनादर करने की इजाजत न दी जाए। एसजीपीसी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि एक फोटो वायरल हुई, जिसमें राहुल गांधी ने गुरु नानक देव जी की तस्वीर दिखाई।
जिसमें गुरु नानक देव जी का एक हाथ उठा हुआ है। राहुल गांधी ने इसे अभय मुद्रा कहा। इस पर एसजीपीसी की बैठक में आपत्ति जताई गई। प्रधान एडवोकेट धामी ने कहा कि इसका सिख पंथ के साथ कोई संबंध नहीं है। गुरु नानक देव जी का जो फलसफा है, वे एक ओंकार का है। जिसमें गुरु साहिब ने नीचों को ऊंचा किया, जिनकी एक समय में निंदा की जाती थी।
Read Also : पद्म-भूषण गुरमीत बावा के परिवार को अक्षय कुमार की मदद
पंजाब कांग्रेस के प्रधान और लुधियाना से नवनिर्वाचित सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िंग ने एसजीपीसी पर सवाल खड़े किए। एसजीपीसी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें राजनीति से दूर रहकर कोई बयान देना चाहिए। एसजीपीसी धर्म निरपेक्ष होकर बात करे।
SGPC Internal Committee Meeting