Shilpa Shetty Sangrur Visit
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंदरा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के हल्के धुरी में पहुंची। उन्होंने पंजाबी में बोल कर सभी को अपना कायल कर लिया। उन्होंने पंजाबी में सभी का धन्यवाद किया, वहीं खुद को पंजाब की बहू भी कहा। धुरी में NRI सुरिंदर सिंह निज्जर की तरफ से आई कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें सीएम मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर और पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना भी पहुंची थी।
शिल्पा शेट्टी को जब मंच पर बुलाया तो उन्होंने अपने भाषण में पंजाबी में बोलने का प्रयास किया। उन्होंने कहा- इह कम जो तुस्सी कर रहे हो, चंगा कर रहे हो। मैं इस काम में जुड़ सकती हूं। (ये जो काम आप कर रहे हैं, ये अच्छा काम है। मैं इस काम में आपके साथ जुड़ सकती हूं।)
मंच पर शिल्पा शेट्टी का स्वागत करने वाले ने उन्हें मेहमान कह दिया। जिसके बाद शिल्पा शेट्टी ने उन्हें टोका और कहा- मैं मेहमान नहीं हूं। जब मैं पंजाब आती हूं, मुझे लगता है मैं ससुराल आ गई हूं। अब (शादी के बाद) तो मैं पंजाब की ही हूं।
पंजाबी फिल्म एक्ट्रेस हिमांशी खुराना भी इस दौरान कैंप में पहुंची। वहीं डॉ. गुरप्रीत कौर ने बताया कि विदेश में रह रहे पंजाबियों को इस तरह के कैंप आयोजित करने चाहिए। ये एक अच्छा प्रयास है। उन्होंने बताया कि इस कैंप में आंखों की जांच की जा रही है। अगर किसी की आंख में कोई दिक्कत है, मोतिया या कोई और दिक्कत है तो ऑपरेशन भी मुफ्त में किए जाएंगे।
Shilpa Shetty Sangrur Visit