Side Effects of Talcum Powder
मां बनना दुनिया का सबसे खूबसूरत तोहफा माना जाता है। हालांकि, मां बनना इतना आसान नहीं है। खासकर, जो पहली बार मां बन रही हैं, उन्हें कई सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। बच्चे के जन्म के बाद आधा समय इस में ही निकल जाता है कि बच्चे के लिए क्या सही है और क्या गलत। ऐसी ही एक चुनौती है पाउडर को लेकर, अक्सर मांओं को इसे बच्चों की त्वचा पर लगाते देखा जाता है, यह प्रक्रिया काफी पुरानी है। पर क्या बच्चों के लिए टैल्कम पाउडर फायदेमंद होता है? जानिए एक्सपर्ट्स की राय।
दरअसल, ऐसा हमारे घरों में काफी पुराने समय से चलता आ रहा है। गर्मियों या बरसात के दिनों में जब भी बच्चे को घमौरी या खुजली होती थी, तो दादी-नानियां अक्सर ये कहती थीं कि पाउडर लगा दो। इससे बच्चे को ठंडक मिलेगी। वैसे तो हम ऐसा बड़ों की सलाह पर करते हैं, लेकिन टैल्कम पाउडर बच्चों की सेहत के लिए नुकसानदायक माना जाता है।
टैल्कम पाउडर के नुकसान
सांस लेने में दिक्कत
पाउडर के छोटे-छोटे कण बच्चों की त्वचा से उनकी नाक और मुंह के रास्ते आसानी से शरीर में जा सकते हैं। इससे बच्चे को सांस लेने में परेशानी हो सकती है। टैल्कम पाउडर बच्चों के फेफड़ों को भी प्रभावित कर सकता है।
Read Also : आख़िर पाकिस्तान में क्यों हुआ नरसंहार , जिसमे में 70 लोगों की लई गई जान !
स्किन रैश
कुछ डर्मेटोलॉजिस्ट के अनुसार, बच्चों की त्वचा नाजुक होती है। इस पर पाउडर लगाने से उन्हें रैश, खुजली और जलन की समस्या हो सकती है। टैल्कम पाउडर के ज्यादा इस्तेमाल से बच्चों की त्वचा पर लाल रंग के चकत्ते भी बन सकते हैं।
कैंसर
टैल्कम पाउडर को लेकर कई रिसर्च हुई हैं, जिसमें इसे कैंसर कारक माना गया है। ऐसे में बच्चों को टैल्कम पाउडर लगाना हानिकारक हो सकता है। जेनिटल एरियाज पर पाउडर लगाने से ओवेरियन कैंसर हो सकता है।
टैल्कम पाउडर में टैल्क मैग्नीशियम, सिलिकॉन और ऑक्सीजन के मिनरल्स की मदद से बनाया जाता है। टैल्कम पाउडर बनाने के लिए सोपस्टोन नाम के पत्थरों का इस्तेमाल होता है, जिसे फैक्ट्री में मशीनों द्वारा अच्छे से पीसा जाता है। हालांकि, कई रिपोर्ट्स में पाया गया है कि टैल्कम पाउडर सिर्फ बच्चों के लिए नहीं, बल्कि बड़ों के लिए भी हानिकारक हो सकता है।
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। Nirpakh Post की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।
Side Effects of Talcum Powder