Thursday, November 21, 2024
Google search engine
Thursday, November 21, 2024
HomeBREAKING NEWSकनाडा में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर फायरिंग, लॉरेंस गैंग ने...

कनाडा में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर फायरिंग, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी ली

Singer AP Dhillon Canada House Firing 

कनाडा में पंजाब के फेमस सिंगर अमृतपाल सिंह ढिल्लों उर्फ एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग हुई। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। इसको लेकर गैंग के गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली है।​​​​​ घटना रविवार को कनाडा के वैंकूवर एरिया में सामने आई।

फायरिंग की वीडियो भी सामने आई है। जिसमें एक शूटर गेट के बाहर से फायरिंग करता दिख रहा है। जानकारी के अनुसार शूटर ने सिंगर के घर पर करीब 11 गोलियां चलाई। उसने काले रंग के कपड़े पहने हुए थे।

9 अगस्त को सिंगर एपी का बॉलीवुड स्टार सलमान खान के साथ गाना आया था। जिसके बाद अब एपी के घर पर फायरिंग हुई है। इस घटना को लेकर भारतीय और कनाडाई एजेंसिया अलर्ट हो गई हैं।

एजेंसियों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक वारदात को कनाडा में बैठे लॉरेंस गैंग के हैंडलर गोल्डी बराड़ ने खुद ऑपरेट किया। क्योंकि इससे पहले कनाडा में गैंगस्टर सुक्खा दुन्नेके की हत्या करने भी खुद गोल्डी बराड़ गया था। अभी तक की जांच में ये पता चला है कि सिंगर के घर फायरिंग के वक्त गोल्डी गाड़ी में बैठा हुआ था।

सिंगर के घर पर फायरिंग करने के बाद लॉरेंस गैंग के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली। जिसमें लिखा- राम राम जी सभी भाइयों को। 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगह पर फायरिंग हुई है। एक विक्टोरिया आइलैंड और वुडब्रिज टोरंटो में। दोनों वारदातों की जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप) लेता हूं।

Read Also : फिल्म इमरजेंसी पर लगी रोक , कंगना ने कहा 6 सितंबर को होनी थी रिलीज,सेंसर बोर्ड वालों को धमकियां मिल रहीं

रोहित गोदारा पर 35 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें सबसे ज्यादा केस राजस्थान में है। गोदारा के खिलाफ राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में केस दर्ज हैं। रोहित लॉरेंस गैंग को हर तरह के हथियार मुहैया करवाने की एक अहम कड़ी है। क्योंकि लॉरेंस और गोल्डी बराड़ द्वारा भी कई वारदातें ऐसी करवाई गई हैं, जिसमें हथियार मुहैया करवाने का जिम्मा रोहित गोदारा का रहा है। यह बात एजेंसियों और पंजाब पुलिस की जांच में भी सामने आ चुकी है।

राजस्थान में 5 दिसंबर, 2023 को हुई राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी भी रोहित गोदारा ने ली थी। रोहित गोदारा पर सीकर में गैंगस्टर राजू तेहट की हत्या का भी आरोप है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी रोहित गोदारा का नाम सामने आया था।रोहित गोदारा 2022 में फर्जी नाम से पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग गया था। एजेंसी से जुड़े सूत्रों के माने तो फिलहाल गोदारा कनाडा में ही है।

Singer AP Dhillon Canada House Firing 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments