कोई नहीं तोड़ सकता विराट कोहली का ये रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताकर एलीट कप्तानों की लिस्ट में जगह बना ली है. अब हिटमैन के निशाने पर एमएस धोनी के कप्तानी के रिकॉर्ड हैं. रोहित की तुलना धोनी से ज्यादा विराट से होती है. यह अलग बात है कि जब इन दोनों के बैटिंग रिकॉर्ड्स की तुलना होती है तो रोहित मीलों पीछे नजर आते हैं. 22 मार्च से आईपीएल शुरू हो रही है. अगर रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में हजार रन बना लें तब भी विराट कोहली के आसपास भी नहीं पहुंच पाएंगे.
विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही भारत के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जो आईपीएल में पहले ही सीजन से खेल रहे हैं. विराट कोहली ने 2008 में अपने आईपीएल सफर की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से की और आज भी उसके साथ हैं. रोहित शर्मा ने अपने सफर की शुरुआत डेक्क्न चार्जर्स से की. इसके बाद वे मुंबई इंडियंस पहुंचे और अब उसी के साथ हैं. कोहली ने आईपीएल में 252 और रोहित ने 257 मैच खेले हैं.
.jpg)


