Saturday, September 14, 2024
Google search engine
HomeBREAKING NEWSपंजाब में रिटायर्ड SSP बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

पंजाब में रिटायर्ड SSP बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

SSP Harwinder Singh Dalli

पंजाब पुलिस से रिटायर्ड AIG हरविंदर सिंह डल्ली अपना राजनीतिक करियर शुरू करने जा रहे हैं। डल्लीआज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। डल्ली ​​​​​​ने जालंधर, कपूरथला समेत पंजाब के कई जिलों में अपनी सेवाएं दी हैं। दोआबा एरिया में डल्ली अपनी काफी पैंठ रखते हैं।

डल्ली लंबे समय तक जालंधर में ADPC के पद पर तैनात रहे हैं। डल्ली ने पंजाब में जालंधर शहर और ग्रामीण इलाकों में कई बड़े मामलों को संभाला है। डल्ली आखिरी बार पीएपी में कमांडेंट पद पर तैनात थे। हालांकि उनका पद एसएसपी स्तर का था।

READ ALSO : केजरीवाल की जमानत पर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट सख़्त कहा अरविंद के वकील आपसे मदद नहीं चाहते, तो आप होते कौन हैं

बता दें कि बीते दिन जालंधर से पूर्व सांसद की पत्नी कर्मजीत कौर चौधरी कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गई थी। बीजेपी कर्मजीत कौर चौधरी को पार्टी में शामिल कर कांग्रेस को बड़ा झटका दिया था। बीजेपी में शामिल होने के बाद कर्मजीत कौर चौधरी ने कहा था कि मेरे पति कांग्रेस में शहीद हुए थे। लेकिन कांग्रेस ने इसे लेकर कोई मुद्दा नहीं उठाया। जिसके चलते वह बीजेपी में शामिल हो गए।

SSP Harwinder Singh Dalli

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments