Sunday, October 6, 2024
Google search engine
Sunday, October 6, 2024
HomeBREAKING NEWSपंजाब में पराली को लेकर नई योजना,मशीनरी की खरीद पर 80% तक...

पंजाब में पराली को लेकर नई योजना,मशीनरी की खरीद पर 80% तक सब्सिडी मिलेगी

Stop Stubble Burning In Punjab

पंजाब में किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए सरकार ने नई पहल की है। सरकार द्वारा किसानों से 50 से 80 फीसदी सब्सिडी पर मशीनरी मुहैया करवाई जाएगी। किसान मशीनरी खरीद पाएं, इसके लिए उन्हें सहकारी बैंकों से कर्ज मुहैया करवाया जाएगा।

यह जानकारी खुद पंजाब सीएम भगवंत मान की तरफ से दी गई। है। उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर यह जानकारी दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि हमारी सरकार पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।

किसानों को पराली निपटान के लिए 50 से 80 प्रतिशत सब्सिडी पर मशीनरी उपलब्ध कराने के लिए सहकारी बैंकों द्वारा पूरे पंजाब में ‘फसल अवशेष प्रबंधन ऋण योजना’ शुरू की है। सभी किसान भाईयों से अनुरोध है कि इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

राज्य में पराली जलाने के मामले अब सामने आने लग पड़े हैं। लेकिन यह गत साल की तुलना में कम है। क्योंकि इस बार सख्ती भी काफी अधिक है। पिछले सालों की तुलना में इस बार करीब तीस फीसदी ही केस कम सामने आ रहे है।

वहीं, अब तक सरकार की तरफ से 50 किसानों के रिकॉर्ड में रेड एंट्री की गई है। 65 किसानों पर 1.85 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा एक लाख 70 हजार तक की रिकवरी भी की गई। इस बार सबसे ज्यादा केस अमृतसर में 96,

तरनतारन 26 केस, फिरोजपुर में 12, गुरदासपुर 11, जालंधर नौ, संगरूर छह, मोहाली पांच, लुधियाना दो, पटियाला तीन, शहीद भगत सिंह नगर एक, बठिंडा एक, मलेरकोटला एक, फतेहगढ़ साहिब एक, रूपनगर एक, फाजिल्का एक और मोगा में एक केस केस सामने आया है।

Stop Stubble Burning In Punjab

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments