Sunday, October 13, 2024
Google search engine
Sunday, October 13, 2024
HomeUncategorizedSushant Singh Rajput के अंतिम संस्कार से क्यों गायब दिखीं Ankita Lokhande?...

Sushant Singh Rajput के अंतिम संस्कार से क्यों गायब दिखीं Ankita Lokhande? अब हुआ खुलासा

BIGG BOSS 17

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस आज भी एक्टर को भुला नहीं पाए हैं। सभी के दिल और दिमाग में सुशांत अभी भी जिंदा हैं। लोग एक्टर के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं और उनकी ही बात करना चाहते हैं। वैसे अब तक कई फैंस के मन में एक सवाल चल रहा था। जब से सुशांत की मौत हुई है सभी लोग जानना चाहते हैं कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता (Ankita Lokhande) उनके अंतिम संस्कार से क्यों गायब थीं।

अंकिता ने फिर किया सुशांत का जिक्र

अब लोगों को उनके इस सवाल का जवाब मिल गया है। खुद अंकिता लोखंडे ने इस पर अपनी सफाई देते हुए बड़ी वजह का खुलासा कर दिया है। दरअसल, इन दिनों अंकिता बिग बॉस एक घर में लाइमलाइट बटोर रही हैं। इस शो में उन्हें कई बार सुशांत का जिक्र करते हुए देखा गया है। ऐसे में एक बार फिर एक्ट्रेस ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को याद किया और उनकी अंतिम संस्कार पर शामिल न हो पाने की वजह भी रिवील कर दी। बता दें, अब उन्हें और मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को बातें करते हुए देखा गया। मुनव्वर कुछ दिल टूटने वाली शायरी कर रहे थे।

बताई अंतिम संस्कार में न जा पाने की वजह

तभी अंकिता ने उनसे कहा ‘मत बोल ये सारी चीजें, वो हिट करती हैं बुरी तरीके से। लेकिन आपने जो कहा वो मुझे पसंद आया।’ इसके बाद अंकिता ने सुशांत की फिल्म ‘एमएस धोनी’ का गाना ‘कौन तुझे यूं प्यार करेगा’ गुनगुनाया। बातों-बातों में मुनव्वर ने अंकिता को बताया कि उन्होंने यशराज स्टूडियो में ‘एमएस धोनी’ की एक स्पेशल स्क्रीनिंग अटेंड की थी, जहां पर पहली और आखिरी बार उनकी और सुशांत की मुलाकात हुई थी।

Read Also:DM की गाड़ी ने मां और बच्ची को रौंदा, हादसे में तीन की मौत, लोगों ने कार में की तोड़फोड़

एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा

ये सुनकर अंकिता ने कहा, ‘बहुत अच्छा इंसान था वो। मैं ऐसे बोलती हूं ना कभी ‘था’ मुझे इतना अजीब लगता है। मतलब अभी तो ठीक है नॉर्मल हो गया है, पहले बहुत अजीब लगता था। विक्की (Vicky Jain) का भी दोस्त था ना सुशांत तो अब वो नहीं रहा इस दुनिया में, ये सबसे बुरा एहसास है। मैं तो उसके अंतिम संस्कार पर भी नहीं गई थी। मैं जा ही नहीं पाई। मुझे लगा मैं नहीं देख सकती ये। विक्की ने बोला कि तू जा कर आ। मैंने कहा नहीं। कैसे देख सकती हूं।’

BIGG BOSS 17

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments