Thursday, September 19, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedTelegram का मोनेटाइजेशन हुआ लॉन्च, अब टेलीग्राम चैनल से होगी मोटी कमाई

Telegram का मोनेटाइजेशन हुआ लॉन्च, अब टेलीग्राम चैनल से होगी मोटी कमाई

Telegram Monetization Launched

यदि आप भी Telegram इस्तेमाल करते हैं और आप किसी टेलीग्राम चैनल के मालिक हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। अब Telegram से आपकी मोटी कमाई होने वाली है। कंपनी के बड़े अधिकारियों ने इसकी घोषणा की है। कंपनी एड रेवेन्यू चैनल के ऑनर के साथ शेयर करने की प्लानिंग की है। आइए जानते हैं कंपनी का पूरा प्लान…

रिपोर्ट के मुताबिक Telegram के चैनल के मालिकों की कमाई अब विज्ञापन से होगी। कंपनी उनके साथ विज्ञापन से होने वाली कमाई का करीब 50 फीसदी हिस्सा शेयर करेगी। कंपनी ने इसे रिवॉर्ड नाम दिया है और यह रिवॉर्ड Toncoin की ओर से TON ब्लॉकचेन के रूप में मिलेगी। इसकी शुरुआत आज यानी 1 मार्च 2024 से हो गई है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक Telegram के ब्रॉडकास्ट चैनल का मासिक व्यूज 1 ट्रिलियन के पार पहुंच गया है, हालांकि इनमें से केवल 10 फीसदी व्यूज ही मोनेटाइज हैं जिन पर टेलीग्राम एड देखने को मिलते हैं। मार्च 2024 से टेलीग्राम एड को सभी तरह के विज्ञापनदाताओं के लिए लॉन्च कर दिया गया है। टेलीग्राम विज्ञापन करीब 100 नए देशों में लॉन्च हुआ है। इसकी घोषणा टेलीग्राम के सीईओ पावेल दुरोव ने की है।

READ ALSO:हरियाणा में बीजेपी MLA का बयान:लक्ष्मण यादव बोले-सनातन रोग नहीं है…

टेलीग्राम की इस घोषणा के बाद Toncoin टोकन की कीमत में करीब 40 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है जिसके बाद इसकी कीमत करीब 2.64 डॉलर यानी करीब 218 रुपये प्रति क्वाइन पहुंच गई थी। टेलीग्राम ने अभी तक चैनल को मोनेटाइज करने का कोई मानक तय नहीं किया है।

Telegram Monetization Launched

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments