Thursday, November 21, 2024
Google search engine
Thursday, November 21, 2024
HomeBREAKING NEWSपंजाब सरकार के मिशन इनवेस्ट को कामयाबी ,सीएम मान से मिले टेलीपरफॉर्मेंस...

पंजाब सरकार के मिशन इनवेस्ट को कामयाबी ,सीएम मान से मिले टेलीपरफॉर्मेंस ग्रुप के CEO

Teleperformance Group CEO Meeting With Punjab CM

पंजाब सरकार के मिशन निवेश को बड़ी कामयाबी मिली है। आज (मंगलवार) को टेलीपरफॉर्मेंस ग्रुप के सीईओ डेनियल जूलियन ने सीएम भगवंत मान से मुलाकात की है। ग्रुप की तरफ मोहाली में और निवेश की दिलचस्पी दिखाई है। वहीं, सीएम ने ग्रुप को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि ग्रुप के निवेश से राज्य की आर्थिक प्रगति को और अधिक बढ़ावा मिलेगा। साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। वहीं, राज्य को डिजीटल हब बना जाएगा।

मीटिंग में सीएम के अलावा मंत्री तरूणप्रीत सिंह व सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे। इस मौके विस्तार से ग्रुप के विस्तार के बारे में चर्चा की गई। सीएम ने उन्हें साफ किया है कि राज्य में इन्वेस्ट करने में दिक्कत नहीं आएगी। वहीं, प्रोजेक्ट को लेकर सारी औपचारिकताएं मात्र कुछ दिनों में पूरी कर दी जाएंगी। इससे पहले BMW ने भी फतेहगढ़ साहिब में इन्वेस्ट करने करने में दिलचस्पी दिखाई थी। जल्दी ही कंपनी द्वारा वहां प्लांट स्थापित किया जाएगा।

इससे पहले CM भगवंत मान ने मुंबई का दौरा किया था। इस दौरा उन्होंने कई कंपनियों प्रतिनिधियों से मीटिंग की थी। इस दौरान कई कंपनियों ने पंजाब में निवेश की दिलचस्पी दिखाई थी। इस दौरान सन फार्मा ने अपने मौजूदा टौसाा प्रोजेक्ट के विस्तार की इच्छा जताई थी।

Read Also : कांग्रेस ने हरियाणा विधायक दल की मीटिंग बुलाई ,विपक्ष का नेता चुना जाएगा

वहीं, सिफी टेक्नोलॉजी ने मोहाली में एआई आधारित हॉरिजॉन्टल डेटा सेंटर में 1500 करोड़ रुपए का निवेश करने का निर्णय लिया था। जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील ने 1600 करोड़ की लागत से 28 एकड़ में नया यूनिट स्थापित करने पर सहमति जताई थी।

Teleperformance Group CEO Meeting With Punjab CM

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments