Monday, September 16, 2024
Google search engine
HomeBREAKING NEWSपंजाब में BJP में शामिल हुए तरनजीत को धमकी

पंजाब में BJP में शामिल हुए तरनजीत को धमकी

Terrorist Gurpatwant Singh Pannun

अमेरिका में भारत के राजदूत रहे तरनजीत सिंह संधू के राजनीति में उतरते ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने आज (20 मार्च) एक वीडियो जारी कर संधू को निज्जर का कातिल बताते हुए ये धमकी दी है।

आतंकी पन्नू ने कहा- तरनजीत संधू आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या करवाने में शामिल था। कनाडा में इसी के साथ मिलकर वर्मा ने निज्जर की हत्या करवाई थी। वीडियो पुलिस के पास भी पहुंच गया है। इसके आधार पर उनकी सुरक्षा भी बढ़ाई जा रही है। आतंकी पन्नू ने सुबह करीब पौने 9 बजे एक 1.23 मिनट का वीडियो जारी किया। ये वीडियो किसी अज्ञात यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है। जोकि रात में ही बनाया गया था।

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा- ये वो कातिल चेहरा है कि जिसने कनाडा में आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या करवाई है। पन्नू ने संधू को भारत सरकार का दलाल बताया और कहा- निज्जर की हत्या का जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि संधू ही है। अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में रहते हुए संधू ने अपने कनाडा में रह रहे साथी वर्मा की मदद से निज्जर की हत्या करवाई।

READ ALSO: हरियाणा में होली पर होगी बारिश , मौसम विभाग का 4 जिलों में अलर्ट..

आतंकी पन्नू ने कहा- BJP सरकार ने अमृतसर से संधू को लोकसभा कैंडिडेट घोषित करना चाहती है। ऐसे ही 1984 में सिखों का कत्ले आम करने वाले लोगों को लोकसभा सदस्य बनाया जाता था। पन्नू ने कहा- सिख फॉर जस्टिस ऐलान करता है कि निज्जर की हत्या का बदला लिया जाएगा।

पन्नू ने कहा है कि मेरी संस्था 25 लाख रुपए के इनाम का ऐलान करती है। अगर कोई संधू को निज्जर की हत्या पर सवाल पूछेगा तो उसे ये इनाम दिया जाएगा और अगर कोई संधू का सोधा (हत्या) लगा देगा तो उसे और इनाम दिया जाएगा।

Terrorist Gurpatwant Singh Pannun

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments