Terrorist Landa Two Associates Arrested
पंजाब के जालंधर में शुक्रवार सुबह पुलिस और आतंकी गैंगस्टर लखबीर लांडा उर्फ लांडा हरिके के गुर्गों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई।
क्रॉस फायरिंग में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की क्राइम ब्रांच के 2 कॉन्स्टेबल घायल हो गए। वहीं लांडा के दोनों साथियों को भी गोलियां लगी। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इनमें भीखा नंगल गांव का जसकरण सिंह उर्फ करण और फगवाड़ा के मेहली गेट, मोहल्ला थानेदारा का रहने वाला फतेहदीप सिंह उर्फ प्रदीप सैनी शामिल है।
पुलिस को उनसे कुल 7 पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं। हथियार एक थैले में भरकर रखे हुए थे। इस एनकाउंटर से जुड़े 2 वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पुलिस वाले फसल-पेड़ों की आड़ में गैंगस्टरों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरे वीडियो में एक कॉन्स्टेबल गैंगस्टरों पर फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है। घायल हुए पुलिस कॉन्स्टेबल और दोनों गैंगस्टरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने कहा कि ये दोनों गैंगस्टर जेल से जमानत पर छूटे थे। उसके बाद से विदेश में बैठे लखबीर लांडा के संपर्क में थे। उनके ठीक होने पर इसके बारे में विस्तार से पूछताछ की जाएगी।
पुलिस के मुताबिक कमिश्नरेट की क्राइम ब्रान्च को इनपुट मिला था कि लांडा के 2 साथी थाना सदर के इलाके में मूवमेंट कर रहे हैं। जिसके बाद इंचार्ज रविंदर कुमार की अगुआई में क्राइम ब्रांच की टीम उनका पीछा करने में जुट गई। गांव कंगनीवाल में पुलिस ने इन पर घेरा डाल लिया। यह देखकर वह खेतों में घुसकर छुप गए।
पुलिस को इनके पास हथियारों के भी इनपुट थे। ऐसे में मुठभेड़ की सूरत में गांव में कोई नुकसान न हो, इसके लिए पुलिस ने ग्रामीणों को पहले अलर्ट कर दिया। उन सभी को अपने घर के भीतर ही रहने को कहा गया। खेतों से लगता सारा एरिया भी खाली कराया गया।
Read Also : CM की सुरक्षा में चूक काफिले में घुसा यात्रियों से भरा ऑटो
पुलिस की मजबूत घेराबंदी की भनक लगी तो गैंगस्टरों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसकी चपेट में आकर 2 कॉन्स्टेबल घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से कुछ मिनटों तक ताबड़तोड़ क्रॉस फायरिंग हुई। करीब 50 राउंड फायरिंग हुई।
पुलिस की फायरिंग के आगे बदमाश ज्यादा देर नहीं टिक सके। एक गैंगस्टर के पैर और दूसरे की कोहनी में पुलिस की गोली लगी। जिसके बाद वह जमीन पर गिर पड़े। उनकी तरफ से फायरिंग बंद होने पर पुलिस टीम वहां पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस वालों ने खुद उठाकर खेतों से उन्हें एंबुलेंस में डाला। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
Terrorist Landa Two Associates Arrested