Saturday, November 23, 2024
Google search engine
Saturday, November 23, 2024
HomeBREAKING NEWSहरियाणा का युवक अमेरिका में मोस्ट वॉन्टेड , FBI ने पोस्टर जारी...

हरियाणा का युवक अमेरिका में मोस्ट वॉन्टेड , FBI ने पोस्टर जारी किया

Terrorist Pannun Murder Conspiracy

अमेरिका सरकार ने दावा किया है कि न्यूयॉर्क में रह रहे सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में हरियाणा के रेवाड़ी का युवक भी शामिल है। अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने युवक विकास यादव का मोस्ट वॉन्टेड पोस्टर जारी किया है। इसमें विकास की 3 फोटो हैं। इनमें एक फोटो में वह सेना की वर्दी में भी है।

विकास यादव (39) रेवाड़ी जिले के प्राणपुरा गांव का रहने वाला है। अमेरिकी सरकार का दावा है कि विकास, भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) में काम करता है। RAW ने ही पन्नू की हत्या की साजिश रची। विकास को हत्या के लिए किलर हायर करने और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी बनाया गया है।

अमेरिका के आरोपों पर भारत ने जवाब दिया था कि हमने जांच के लिए एक जांच समिति गठित की है। हालांकि, भारत ने किसी भी तरह से साजिश में शामिल होने से इनकार किया है। अमेरिका ने भारत के सहयोग पर संतोष जताया।

FBI की तरफ से जारी पोस्टर में कहा गया है कि विकास यादव अमेरिका में भारतीय मूल के एक अमेरिकी वकील और राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या की साजिश रचने के आरोप में वॉन्टेड है। विकास एक भारतीय है और उसने साजिश को अंजाम देने के लिए अपने साथी और एक अन्य भारतीय नागरिक के साथ बातचीत में ‘अमानत’ उपनाम का इस्तेमाल किया।

आरोपों के मुताबिक, विकास ने साजिश को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय नागरिक को पीड़ित (पन्नू) के रिहायशी पते, फोन नंबर और अन्य पहचान संबंधी जानकारी दी थी। यादव और उसके सहयोगी ने हत्या के लिए एडवांस के रूप में न्यूयॉर्क में 15,000 डॉलर कैश पहुंचाने के लिए एक सहयोगी का इंतजाम किया था।

10 अक्टूबर 2024 को साउथ न्यूयॉर्क डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने विकास के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। इसके बाद विकास पर हत्या के लिए हायरिंग, उसकी नाकाम कोशिश करने और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक विकास पर आरोप है कि उसने पन्नू की हत्या के लिए निखिल गुप्ता को हायर किया था। गुप्ता पिछले साल चेक रिपब्लिक में गिरफ्तार हुआ था। इसके बाद उसे अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया।

Read Also : लुधियाना में आधी रात पहुंचे DGP गौरव यादव ,विशेष नाकों पर की चेकिंग

FBI डायरेक्टर क्रिस्टोफर रे ने कहा कि आरोपी ने कथित रूप से एक व्यक्ति के साथ मिलकर साजिश रची और अमेरिकी नागरिक की हत्या की कोशिश की। अमेरिकी अटॉर्नी जनरल मेरिक बी गारलैंड ने कहा- न्याय विभाग अमेरिकियों को निशाना बनाने और उन्हें खतरे में डालने की कोशिशों को बर्दाश्त नहीं करेगा।

भारत सरकार ने 2019 में आतंकी गतिविधियां चलाने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यानी UAPA के तहत पन्नू के संगठन SFJ पर बैन लगाया। गृह मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा था कि सिखों के लिए रेफरेंडम की आड़ में SFJ पंजाब में अलगाववाद और उग्रवादी विचारधारा का समर्थन कर रहा है।

पन्नू पर साल 2020 में अलगाववाद को बढ़ावा देने और पंजाबी सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप लगा। इसके बाद केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2020 को पन्नू को UAPA के तहत आतंकी घोषित किया। 2020 में सरकार ने SFJ से जुड़े 40 से ज्यादा वेब पेज और यूट्यूब चैनलों को बैन किया।

Terrorist Pannun Murder Conspiracy

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments