Threat To UP CM Yogi
CM योगी को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी देने वाला अब गिड़गिड़ा रहा है। सैफ अन्नू उर्फ रियाजुल अंसारी ने पहले लिखा था- मैं भी मारूंगा योगी को। अब पुलिस उसे ढूंढने लगी तो एक और पोस्ट कर लिखा- मैंने जो कमेंट किया था, वह बहुत शर्मिंदा है। हम माफी मांगते हैं। अब ऐसा काम नहीं करेंगे। दिल से माफी मांगता हूं। भाई, सब लोग माफ कर दीजिएगा प्लीज।
आरोपी सैफ इन दिनों मुंबई के बेंगनबाड़ी में रह रहा है। गोरखपुर जिले के पिपराइच कस्बे के वार्ड नंबर 12 में भी उसका पुराना घर है। धमकी देने के बाद पुलिस उसे सर्च करते हुए पिपराइच पहुंची। यहां सैफ के मामा सोनू अंसारी से मंगलवार को पूछताछ की। मामा ने मुंबई में सैफ का ठिकाना, मोबाइल नंबर समेत अन्य जानकारी दी। इसके बाद गोरखपुर से मुंबई पुलिस को आरोपी सैफ की लोकेशन और मोबाइल नंबर भेज दिया गया है।
सैफ की धमकी पर ‘वायस ऑफ हिंदूज’ नाम की संस्था ने तुरंत एक्शन लिया और गोरखपुर पुलिस से शिकायत की। संस्था ने आरोपी को आतंकी करार देते हुए उसे गोरखपुर का निवासी बताया। इससे पहले, एक महिला फातिमा खान ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में मैसेज भेजकर कहा था- अगर योगी ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे।
CM योगी के साथ हर समय NSG (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स) के 25 कमांडो रहते हैं, यानी यदि इनकी शिफ्ट 8 घंटे की है तो कुल मिलाकर 75 कमांडो तैनात हैं। यह ब्लैक यूनिफॉर्म में रहते हैं। CM योगी को मिली Z प्लस सुरक्षा में 5 बुलेटप्रूफ गाड़ियां भी शामिल रहती हैं। देश की चुनिंदा शख्सियतों को ऐसी सुरक्षा दी जाती है।
Read Also : DGP को लेकर CM योगी ने चला ऐसा दांव कि विरोधियों को लग गई मिर्ची
2017 में सपा के शतरुद्र प्रकाश ने योगी की सुरक्षा पर हो रहे खर्च को लेकर सवाल किया। सरकार की तरफ से जवाब आया कि हर महीने 1 करोड़ 39 लाख रुपए खर्च हो रहे हैं। सुरक्षा में एक अपर पुलिस अधीक्षक, सात पुलिस उपाधीक्षक, 52 निरीक्षक, 21 उप निरीक्षक, 23 मुख्य आरक्षी और 127 आरक्षी तैनात किए गए हैं। हालांकि इसमें NSG पर होने वाला खर्च शामिल नहीं है।
Threat To UP CM Yogi