Thursday, November 21, 2024
Google search engine
Thursday, November 21, 2024
HomeUPयूपी में उपचुनाव के बीच सीएम योगी करेंगे रामलला का दर्शन..

यूपी में उपचुनाव के बीच सीएम योगी करेंगे रामलला का दर्शन..

UP Upchunav 2024

महाराष्ट्र समेत उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. ऐसे में यूपी के 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में मौजूद रहेंगे. क्या आप जानते हैं कि आखिर जिस प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों में उपचुनाव हो रहे हैं. उस प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में क्या करने वाले हैं, तो चलिए आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं. दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल भी होंगे मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी भी कर ली गई हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचेंगे. जहां वह सिद्ध पीठ पवन पुत्र हनुमान से आशीर्वाद लेंगे. उसके बाद प्रभु राम के दरबार में दर्शन पूजन करेंगे. साथ ही बिरला धर्मशाला के पास स्थित सुग्रीव किला मंदिर में श्री राज गोपुरम के अनावरण महोत्सव के कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मिलित होंगे.

हालांकि सुग्रीव किला में यज्ञ अनुष्ठान की शुरुआत 16 नवंबर से ही शुरू हो गई थी. महोत्सव के दौरान पिछले 3 दिनों से मंदिर में स्थापित दक्षिण भारतीय शैली की अलग-अलग मूर्तियों का पूजन भी किया जा रहा था. साथ ही यज्ञ का पारायण भी हो रहा है. अब आज यानी 20 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सुग्रीव किला के श्री राज गोपुरम का अनावरण किया जाएगा .

Read Also : अयोध्या में सीएम योगी: सुग्रीव किले के प्रवेश द्वारा श्रीराज गोपुरम का किया अनावरण, रामलला के किए दर्शन

एक तरफ उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे, तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह अयोध्या दौरा काफी हम भी माना जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग 2:00 बजे प्रभु राम की नीति अयोध्या पहुंचेंगे. जहां वह 2 घंटे से ज्यादा समय प्रभु राम की नगरी अयोध्या में व्यतीत करेंगे. उसके बाद वह बलरामपुर के लिए अयोध्या से रवाना होंगे.

UP Upchunav 2024

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments