Vice President Of AAP Punjab
पंजाब में लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने संगठन विस्तार करते हुए बड़े स्तर पर पदाधिकारियों की नियुक्तियां की हैं। करीब 2500 से अधिक लोगों को संगठन में जगह दी गई है। कुछ दिन पहले पार्टी जॉइन करने वाले नेताओं को बड़ी जिम्मेदारियां मिली है।
गुरदासपुर से भाजपा छोड़ AAP में शामिल हुए स्वर्ण सलारिया को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। जबकि डॉ. केडी सिंह और राजिंदर रीहल को स्टेट जॉइंट सेक्रेटरी लगाया गया है। वहीं, फतेहगढ़ साहिब लोकसभा हलका में कैप्टन हरजीत सिंह को लोकसभा वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है।
इसके अलावा अल्पसंख्यक विंग में बड़ी नियुक्तियां की गई हैं। पार्टी का लक्ष्य सभी 13 लोकसभा सीटों को फतह करना है। क्योंकि CM भगवंत मान पहले ही पंजाब में इस बार 13-0 का नारा दे चुके हैं।
पार्टी की तरफ से जिला से लेकर स्टेट तक संगठन के सभी विंगों में नई तैनाती की गई हैं। इसमें जिला स्तर के डॉक्टर विंग, एक्स इंप्लाई विंग, स्वर्णकार विंग, ट्रांसपोर्ट विंग, इंटेक्चुअल विंग और बीसी विंग शामिल है। बीसी विंग में सबसे ज्यादा लोगों को जगह दी गई।
पार्टी ने संगठन को इस तरह मजबूत किया है कि ब्लॉक व गली तक उनकी पहुंच संभव हो पाए। इससे पहले भी पार्टी इस तरह इतने बड़े स्तर पर नियुक्तियां कर चुकी है।
READ ALSO : पटियाला में आज PM नरेंद्र मोदी की रैली , सुरक्षा में 450 मुलाजिम तैनात
गत सप्ताह जब आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल दो दिवसीय पंजाब दौरे पर आए थे, उस समय तय हो गया था कि अब संगठन का विस्तार किया जाएगा । अमृतसर में ही उन्होंने पार्टी के कई सीनियर नेताओं से मीटिंग की थी।
पार्टी इस चुनाव को काफी गंभीरता से ले रही है। क्योंकि इसके बाद पार्टी को दो मुख्य चुनाव का सामना करना है। इसमें पंचायत चुनाव व दूसरे पांच नगर निगमों के चुनाव है। इसके अलावा जो मंत्री और विधायक ने इस बार चुनावी मैदान में उतारे हैं, अगर वह जीतने में कामयाब रहते है, तो उनकी सीटों पर भी उप चुनाव होने हैं।
Vice President Of AAP Punjab