Sunday, October 13, 2024
Google search engine
Sunday, October 13, 2024
HomeUncategorizedVicky ने Ankita को पूरे सीजन के लिए किया नॉमिनेट? Bigg Boss...

Vicky ने Ankita को पूरे सीजन के लिए किया नॉमिनेट? Bigg Boss के एक ऑफर ने डाली पति-पत्नी के बीच फूट

Ankita Lokhande Vicky Jain Fight

 बिग बॉस 17 का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है। अब शो में बड़ा मज़ेदार ट्विस्ट आने वाला है। घर में एक कपल के बीच बिग बॉस ने फूट डाल दी है। जिसके बाद कपल में क्या घमासान लड़ाई-झगड़ा होगा ये इस वीडियो में देखने को मिल रहा है। अब जिनके बीच बिग बॉस ने तनाव पैदा किया है वो कोई और नहीं बल्कि अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन हैं। तो चलिए जानते हैं आखिर किस बात पर पति-पत्नी का झगड़ा हुआ है।

नया प्रोमो हुआ जारी

सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंकिता को बिग बॉस ने थेरेपी रूम में बुलाया हुआ है। यहां अंकिता बिग बॉस के सामने अपनी ख्वाहिश रखते हुए कहती हैं कि ‘बिग बॉस मझे दिमाग के घर में जाना है।’ इसके बाद बिग बॉस अंकिता से कहते हैं, ‘एक ऑफर देता हूं आपको विक्की पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट हो जाएंगे।’ यानी हो सकता है कि बिग बॉस ने अंकिता के सामने दिमाग में जाने के बदले विक्की को पूरे सीजन नॉमिनेट करने का ऑफर एक्सेप्ट करने को कहा है। जिसके बाद अंकिता ने इसे एक्सेप्ट करने से मना कर दिया।

https://www.instagram.com/reel/C0f8PbqtCDm/?utm_source=ig_web_copy_link

Bigg Boss ने Ankita को दिया खास ऑफर

हालांकि, कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब बिग बॉस सबके सामने ये खुलासा करते हैं कि अंकिता के ये ऑफर ठुकराने के बाद उन्होंने सेम ऑफर विक्की को भी दिया। जिसके बाद विक्की ने ये ऑफर शायद एक्सेप्ट भी कर लिया। हालांकि, ये इस वीडियो में कंफर्म तो नहीं किया गया है। लेकिन अंकिता के रिएक्शन से ये साफ नज़र आ रहा है। बिग बॉस के अपनी बात खत्म करने के बाद ये पति-पत्नी लड़ते हुए नज़र आए। अंकिता ने विक्की से सवाल भी किया, ‘आप मुझे भी गेम की तरह यूज़ कर रहे हो क्या?’

Vicky ने Ankita के साथ खेला गेम?

इसके जवाब में विक्की कहते हैं ‘सब चीज़ गेम है और ये मेरा गेम है।’ अब ये सब सुनकर न सिर्फ अंकिता बल्कि दर्शकों को भी झटका लग गया है। ऐसा लग रहा है जैसे उनका पति ही उनके लिए शो में मुसीबत बन गया है। अगर अंकिता पूरे सीजन के लिए विक्की की वजह से नॉमिनेट हुईं तो इन दोनों के रिश्ते में दरार भी आ सकती है। वैसे भी शो में इनके झगडे काफी ज्यादा देखने को मिल रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments