Unique Feature WhatsApp का इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है. जिसके पास स्मार्टफोन है वह व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है। जब भी कोई नया फोन खरीदता है तो सबसे पहले व्हाट्सएप इंस्टॉल कर सकता है। तो इस लिहाज से यह कहना गलत नहीं होगा कि व्हाट्सएप एक लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है।
इसमें यूजर्स को कई खास फीचर्स मिलते हैं। व्हाट्सएप की मदद से मीलों दूर के लोगों से भी जुड़ने में समय नहीं लगता है। इसी बीच अब कंपनी एक और नया फीचर लाने की तैयारी में है.
READ ALSO : अल्पसंख्यक आयोग ने क्रिसमस के त्योहार के मद्देनज़र चर्चों की सुरक्षा के लिए डी. जी. पी. के साथ की मीटिंग
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसके जरिए चैट में डिस्प्ले प्रोफाइल के साथ जानकारी भी दिखेगी। इसमें बताया गया है कि प्रोफाइल की जानकारी यूजर के ऑफलाइन होने पर भी दिखाई देगी। WABetaInfo पर पोस्ट किया गया यह बीटा अपडेट Google Play Store पर उपलब्ध है। WB ने इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.
जिसमें देखा जा सकता है कि चैट खोलने पर जहां प्रोफाइल फोटो रहती है, वहीं नाम के नीचे स्टेटस भी दिख रहा है। रिपोर्ट से पता चला कि यह फीचर अभी भी विकास चरण में है और इसे कब जारी किया जाएगा, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। Unique Feature