Thursday, November 14, 2024
Google search engine
Thursday, November 14, 2024
HomeBREAKING NEWSहरियाणा में गेहूं बुआई पर ₹3600 देगी सरकार ,प्रति एकड़ मिलेगा लाभ

हरियाणा में गेहूं बुआई पर ₹3600 देगी सरकार ,प्रति एकड़ मिलेगा लाभ

Wheat Sowing Subsidy Farmers

हरियाणा सरकार गेहूं की बुआई पर किसानों को 3600 रुपए प्रति एकड़ अनुदान देगी। सरकार की खाद्य एवं पोषण सुरक्षा-गेंहू स्कीम के तहत यह फैसला लिया गया है। प्रदेश के 8 जिलों के किसान इसका फायदा ले सकते हैं। इन जिलों में 1,041 एकड़ जमीन पर गेहूं बुआई के बदले किसानों को 37.48 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। हालांकि इसके लिए उन्हें 25 दिसंबर तक आवेदन करना होगा।

कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के पत्र के मुताबिक यह अनुदान उन्नत तकनीक से अधिक उपज देने वाली किस्मों में गेहूं के समूह प्रदर्शन प्लॉट पर यह अनुदान किसानों को मिलेगा।

जिन जिलों को इसका फायदा होना है, उनमें अंबाला, भिवानी, हिसार, झज्जर, मेवात, पलवल, चरखी दादरी और रोहतक जिले शामिल हैं। अनुदान लेने के लिए किसानाों को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की वेबसाइट www.agriharyana.org पर जाकर E-Agri Schemes Governence link पर क्लिक कर तय तारीख तक आवेदन करना होगा।

आदेश के मुताबिक एक किसान अधिकतम 2.5 एकड़ का लाभ ले सकता है। इसमें 20% लाभ अनुसूचित जाति, महिला किसान, लघु एवं सीमांत किसानों के लिए उपलब्ध है।किसान इसमें प्रयोग होने वाली कृषि सामग्री खरीदने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवानी होगी। इसके बाद यह सामग्री हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) हिसार की समग्र सिफारिशों के अनुसार खरीदी जाएगी। जो सरकारी, अर्ध सरकारी, सह समिति या अधिकृत विक्रेता से भी खरीदी जा सकती है। खरीद के बाद इस सामग्री की रसीद संबंधित कृषि विकास अधिकारी के पास भेजनी होगी।

Read Also : जनता दर्शन में CM योगी ने दिया भरोसा , ‘घबराने की जरूरत नहीं, इलाज का पूरा खर्चा देगी सरकार’,

कृषि विकास अधिकारी इस सामग्री का सत्यापन करेगा। जिसके बाद वह इसे उप कृषि निदेशक के कार्यालय में भेजेंगे। इसके पश्चात उप कृषि निदेशक के कार्यालय किसान के बैंक खाते में प्रति एकड़ के हिसाब से अनुदान राशि जारी कर देंगे।पंजाब के बठिंडा में सोमवार देर शाम पुलिस और किसानों में झड़प हो गई। किसानों ने तहसीलदार और खरीद निरीक्षक को बंधक बना लिया था। सूचना के बाद पुलिस पहुंची तो उन पत्थर चलाए गए, अंत में लाठीचार्ज हुआ। वहीं, पुलिस ने अब भारतीय किसान यूनियन के नेताओं के खिलाफ दो मामले दर्ज कर लिए हैं

Wheat Sowing Subsidy Farmers

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments