Sunday, October 6, 2024
Google search engine
Sunday, October 6, 2024
HomeSPORT16 साल की उम्र में डेब्यू कर ICC अवॉर्ड जीतने वाली कौन...

16 साल की उम्र में डेब्यू कर ICC अवॉर्ड जीतने वाली कौन है फातिमा सना

Who Is Fatima Sana

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर से होने जा रहा है। पहला मुकाबला बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की बीच खेला जाएगा तो वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान की टीम का सामना श्रीलंका से होगा। लेकिन दूसरी तरफ फैंस को इंतजार है भारत और पाकिस्तान के मैच का। जहां विश्व कप में टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में हैं तो वहीं पाकिस्तान की कप्तानी फातिमा सना करती हुईं दिखाई देने वाली हैं। अब पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान फातिमा सना की काफी चर्चाएं हो रही है।

फातिमा सना का जन्म 8 नवंबर 2001 को कराची में हुआ था। फातिमा ने साल 16 साल की उम्र में पाकिस्तान के लिए अपना डेब्यू किया था। साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई वनडे और टी20 सीरीज में फातिमा को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था। साल 2021 में फातिमा सना को आईसीसी विनेंस इमर्जिंग प्लेयर अवार्ड भी मिला था। बेहद कम समय में फातिमा ने अपने कमाल के प्रदर्शन से पाकिस्तान टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। सना को निदा डार की जगह पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है।

न्यूजीलैंड के साथ खेली गई वनडे सीरीज के एक मैच में जब पाकिस्तान की टीम 35 रन पर अपने 4 विकेट खो चुकी थी। तब बल्लेबाजी करने आई फातिमा ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 104 गेंदों पर 90 रनों की शानदार पारी खेली थी। यहां से पाकिस्तान टीम में उनको खास पहचान मिली। हालांकि पाकिस्तान की टीम इस मैच को हार गई थी। लेकिन अपनी कप्तानी में सना ने इस सीरीज के एक मैच में पाकिस्तान को जीत दिलाई थी।

Read Also : राम रहीम जेल से बाहर, डेरे का सियासी खेल शुरू , हरियाणा के हर ब्लॉक में 2 दिन नामचर्चा बुलाई

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को फातिमा सना के रूप में एक बेहतरीन तेज गेंदबाज ऑलराउंडर प्लेयर मिली हैं। उन्होंने अभी तक पाकिस्तान के लिए 41 वनडे और 40 टी20 मैच खेले हैं। 41 वनडे मैच में सना बल्लेबाजी करते हुए 482 रन और गेंदबाजी करते हुए 51 विकेट हासिल कर चुकी है। वहीं 41 टी20 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 215 रन और गेंदबाजी करते हुए 31 विकेट चटका चुकी हैं।

Who Is Fatima Sana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments