WI vs ENG:
इन दिनों इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच 3 दिसंबर को खेला गया। जिसको वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
वेस्टइंडीज की जीत में बल्लेबाज शाई होप ने अहम भूमिका निभाई। इस मैच में शाई होप ने शानदार शतक लगाया। जिसके बाद उन्होंने अपनी शतकीय पारी का श्रेय टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दिया। यानी एमएस धोनी भारतीय बल्लेबाजों को ही नहीं बल्कि विदेशी बल्लेबाजों को गाइड करते रहते है।
धोनी से बात करने के बाद मिली हिम्मत
रविवार को खेले गए वेस्टइंडीज और इंग्लैंड मैच में शाई होप ने शानदार शतक जड़ा। इस मैच में होप ने 83 गेंदों पर नाबाद 109 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान होप ने 4 चौके और 7 शानदार छक्के लगाए। वेस्टइंडीज को होप ने अकेले दम पर जीत दिलाई। मैच जीतने के बाद शाई होप ने बोलते हुए बताया कि “मेरी एमएस धोनी से बात हुई थी, उन्होंने मुझसे कहा था कि क्रीज पर हमेशा जितना तुम सोचते हो उससे कहीं ज्यादा समय होता है और यह बात मुझ पर हावी हो गई। मैंने उसका उपयोग किया।”
अक्सर देखा गया है कि भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी धोनी से बात करने के लिए बेताब रहते है और धोनी भी किसी को निराश नहीं करते हैं। धोनी समय-समय पर टीम इंडिया ही नहीं बल्कि विपक्षी खिलाड़ियों को भी गाइड करते रहते हैं। आईपीएल के दौरान कई युवा खिलाड़ियों को धोनी से बातचीत करते हुए देखा गया है। धोनी ने सबको दिखाया है कि आखिरी बॉल तक हार मत मानों। धोनी ऐसे बहुत से मैच अकेले दम पर टीम इंडिया को जिताए है। इसलिए ही उनको दुनिया का बेस्ट फिनिशर कहा जाता है।
वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से जीता मैच
पहले मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 326 रनों का लक्ष्य रखा था। एक समय मैच पर इंग्लैंड की पकड़ मजबूत दिखाई दे रही थी। लेकिन शाई होप ने क्रीज पर आकर न सिर्फ पारी को संभाला बल्कि 109 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत भी दिलाई। अब वनडे सीरीज का अगला मैच 6 दिसंबर को खेला जाएगा।
WI vs ENG: