Womens T20 World Cup ICC
बीसीसीआई ने अक्टूबर महीने में होने वाली विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान अनुभवी खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर को ही दी गई है। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में ही भारतीय टीम UAE में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में अपनी चुनौती पेश करती हुई नजर आएगी।
बीसीसीआई की ओर से घोषित 15 सदस्यीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष व यास्टिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी , रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल (अगर फिटनेस सही रही तो) और सजना सजीवन।
ट्रैवलिंग रिजर्व प्लेयर्स – उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर और साइमा ठाकोर।
Read Also ; कई आप भी तो नहीं यूज़ करते बच्चों के लिए यह पाउडर , अगर हाँ तो आज ही हो जाए सावधान
कब होगा टूर्नामेंट
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर से होगा। इसका फाइनल मैच 20 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा।
भारत खेलेगा 2 वार्म अप मैच
टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले भारतीय टीम वॉर्म अप मैच भी खेलेगी। टीम इंडिया पहला वॉर्म अप मैच वेस्टइंडीज से और दूसरा वॉर्म अप मैच साउथ अफ्रीका से खेलेगी।
Womens T20 World Cup ICC