Friday, November 22, 2024
Google search engine
Friday, November 22, 2024
HomeUncategorizedएंड्रॉयड से आईफोन में कैसे ट्रांसफर करें अपना डेटा? बहुत कम लोग...

एंड्रॉयड से आईफोन में कैसे ट्रांसफर करें अपना डेटा? बहुत कम लोग जानते हैं इसके 2 आसान तरीके

TECH NEWS

ऐपल आईफोन तो आमतौर पर सभी को पसंद आता है. लेकिन कुछ लोग हैं जो खरीद पाते हैं, और कुछ ऐसे हैं जो सिर्फ दूर से ही इसे पसंद करते हैं. कई लोग आईफोन का इस्तेमाल सालों से कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो अब एंड्रॉयड से आईफोन पर शिफ्ट हो रहे हैं. इस स्थिति में एक टेंशन ये रहती है कि हमारे फोन में मौजूद कॉन्टैक्ट्स का क्या होगा. तो अगर आप भी एंड्रॉयड से आईफोन में चेंज हो रहे हैं तो आपको बताते हैं कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जिसकी मदद से आप अपने सारे फोन कॉन्टैक्ट को आईफोन पर ट्रांसफर कर सकते हैं.

Apple ने आपके फोन डेटा को Android से iPhone में ट्रांसफर करने में मदद करने के लिए मूव टू iOS ऐप बनाया है. यह प्रोसेस आपके सभी डेटा को कॉपी कर लेगी, जिसमें कॉन्टैक्ट, कैलेंडर, फोटो और ईमेल अकाउंट शामिल हैं.

1-इसके लिए सबसे पहले Move to iOs ऐप को एंड्रॉयड डिवाइस में इंस्टॉल करें.
2-अब तब तक अपने नए आईफोन में सेटअप प्रोसेस करें जब तक Apps & Data स्क्रीन सामने न जाएगा.
3-अब यहां से Move Data from Android सेलेक्ट करें.
4-अब अपने एंड्रॉयड में Move to iOS ऐप ओपेन कर लें.
5-अब दोनों डिवाइस पर Continue टैप करें और फिर move to iOS में terms & conditions को agree कर दें.
6-Move to iOS में उस कोड को डाल दें जो आपको आईफोन में दिखाई दे.
7-इसके बाद इंस्ट्रक्शन को फॉलों ताकि ट्रांसफर को पूरा किया जा सके.

READ ALSO:टाइट सिक्योरिटी के बीच सलमान खान पहुंचे जामनगर, दिखा स्वैग, अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग बैश में शामिल होंगे ‘भाईजान’

गूगल अकाउंट है दूसरा तरीका
अगर आप अपने Android कॉन्टैक्ट को गूगल अकाउंट में रखते हैं तो यह एक बढ़िया ऑप्शन है. यह नए iPhone और पहले से सेट किए गए iPhone दोनों के साथ काम करता है. आपको बस अपने एंड्रॉयड के गूगल अकाउंट की जानकारी iPhone में जोड़ना है.

TECH NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments