India resumes E-Visa services भारत और कनाडा के रिश्तों में नरमी आती दिख रही है. भारत ने लगभग 2 महीने बाद कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा सेवा फिर से शुरू कर दी है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. भारत ने पिछले दो महीनों से कनाडाई नागरिकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीज़ा सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया था।
ऐसे में वीजा सेवा बहाल होने पर कनाडाई नागरिक भारत की यात्रा कर सकेंगे.
READ ALSO : हॉस्पिटल के बिस्तर पर पहुंचीं Bhumi Pednekar, बोलीं- ‘मुझे 8 दिन का जबरदस्त टॉर्चर दे दिया’
दरअसल, 21 सितंबर को भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा सेवा पर रोक लगा दी थी. ई-वीजा के दोबारा शुरू होने का मतलब है कि इसमें मेडिकल वीजा, बिजनेस वीजा और टूरिस्ट वीजा समेत चार तरह के वीजा शामिल हैं।
सितंबर में भारतीय जनता पार्टी ने इन वीजा पर अगले आदेश तक रोक लगा दी थी. जब दोनों देशों के रिश्तों में खटास आई तो दोनों देशों ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की थी.India resumes E-Visa services