Karnal Rice Mill CM Flying Raid
हरियाणा में करनाल के राइस मिल CM फ्लाइंग की रडार पर है। 8 फरवरी से टीम द्वारा DFSC विभाग के साथ मिलकर राइस मिलों में धान के स्टॉक को चेक कर रही है। करीब 6 राइस मिलों में साढ़े तीन करोड़ रुपए की धान काम पाई गई।
शनिवार को टीम द्वारा गांव बड़ौता में सालासर श्याम सरकार ओवरसीज में छापेमारी की। टीम की फिजिकल वैरिफिकेशन के दौरान 3067 क्विंटल धान कम पाया गया है, जो करीब 60 लाख रुपए का है, इसके अलावा 10 लाख रुपए के अतिरिक्त खर्चों को भी जोड़ा जाए तो लगभग 70 लाख का नुकसान किया गया है। DFSC ने पुलिस को शिकायत दी है और पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सरकारी धान में बरती जा रही थी अनियमितता
सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर शिव कुमार के नेतृत्व में 10 फरवरी को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम व पुलिस के साथ बड़ौता में सालासर श्याम सरकार ओवरसीज में पहुंची। सीएम फ्लाइंग को इनपुट मिल रहा था कि इस मिल को अलॉट किए गए सरकारी धान में अनियमितता बरती जा रही है। CM फ्लाइंग के साथ पहुंची DFSC की टीम ने मिल को अलॉट धान की फिजिकल वैरिफिकेशन शुरू की। टीम को मिल में फर्म का मालिक बबैल निवासी सुरेंद्र अहलावत मिला। उसी की मौजूदगी में सरकारी पैडी की PV की गई।
कितना धान हुआ था अलॉट, कितना मिला कम
टीम की चेकिंग के दौरान मिल में 40765.50 क्विंटल PR पाई गई। जिसमें से 2449 क्विंटल चावल पाए गए। फर्म ने अलॉट पैडी में से 870 क्विंटल चावल सरकार को वापस दिया हुआ है। मौके पर मौजूद चावल व सरकार को दिए गए चावल की मात्रा 3319 क्विंटल चावल को नियमानुसार धान की 67% मात्रा के आधार पर गणना करने बाद यह चावल 4953.73 क्विंटल पैडी पीआर से बनाए जाने पाए गए है।
चेकिंग के दौरान फर्म में कुल 45719.23 क्विंटल धान मौजूद पाए गए है, जबकि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग करनाल के रिकार्ड अनुसार वर्ष 2023-24 के दौरान इस फर्म को कुल 48786.75 क्विंटल धान मिलिंग के लिए दिया गया था, जिसमें से कुल 3067.52 क्विंटल धान सरकारी पैडी स्टाक में कम पाया गया है।
पुलिस जुटी जांच में
मधुबन थाना के जांच अधिकारी प्रवीन कुमार ने बताया कि सालासर श्याम सरकार ओवरसीज गांव बडौता के पार्टनरों द्वारा उसे वर्ष 2023-24 में अलॉट सरकारी धान में से 3067.52 क्विंटल धान खुर्द बुर्द किया गया है। जिसकी शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर मिल पार्टनरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Karnal Rice Mill CM Flying Raid