Beauty tips
हम अक्सर अपने चेहरे को निखारने और मुलायम रखने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करते है, लेकिन इसके भी इस्तेमाल में हमें थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। गुलाब जल हर लड़कियां ही नहीं लड़के भी इस्तेमाल करते है, इसलिए ये खबर दोनों जेंडर के लिए है। हम इंटरनेट पर तमाम टिप्स को देख चीजें ट्राई करने लगते है, लेकिन उसपर हम रिसर्च कर साइड इफेक्ट्स को नहीं देखते।
Read also: हुक्मनामा श्री दरबार साहिब (5फ़रवरी 2024)
- नींबू- गुलाब जल में नींबू को कभी न डालें, क्योंकि नींबू विटामिन-C से भरा होता है और गुलाब जल भी अम्लीय होता है।
- फेस ऑयल- गुलाब जल में फेस ऑयल को मिक्स करने से बचें। इसमें फेस ऑयल अच्छी तरह से मिक्स नहीं होता, जो आपके स्किन को ड्राई कर सकता है, इसके अलावा आपको इरिटेशन भी हो सकती है।
- अल्कोहल बेस्ड टोनर- गुलाब जल में ऐसे टोनर को कतई न मिलाएं जिसमें अल्कोहल हो. इससे आपकी स्किन पर इरिटेशन बढ़ सकता है, और पिंपल फैल सकता है।
Beauty tips