Friday, October 18, 2024
Google search engine
Friday, October 18, 2024
HomeBREAKING NEWSजींद में किसानों-पुलिस में टकराव:दातासिंह वाला बॉर्डर पर आंसू गैस के गोले...

जींद में किसानों-पुलिस में टकराव:दातासिंह वाला बॉर्डर पर आंसू गैस के गोले छोड़े; रोड से कीलें उखाड़ने पर कार्रवाई

Haryana Jind Punjab Border

हरियाणा के जींद में पंजाब बॉर्डर पर माहौल तनावपूर्ण है। दिल्ली पटियाला नेशनल हाईवे पर किसानों ने पुलिस द्वारा लगाई गई कीलें उखाड़ दी। पुलिस ने इसके बाद आंसू गैस के गोले छोड़े और किसानों पर वाटर कैनन से पानी का छिड़काव किया। बॉर्डर पर भारी संख्या में किसान पहुंचे हैं। साथ ही पंजाब की तरफ से भी किसानों का काफिला आ रहा है। दाता सिंह वाला बॉर्डर पर पुलिस व किसानों के बीच टकराव की ​स्थिति पैदा हो गई है।

बता दें कि किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद पुलिस ने पंजाब के किसानों को रोकने के लिए बॉर्डर पर सड़क के बीच में कीलें गाड़ दी थी। मंगलवार को किसान इन कीलों को निकालने लगे ताे पुलिस ने उनको खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने शुरू कर दिए। साथ ही वाटर कैनन से पानी की ​बारिश की।

यहां पर एक बार तो किसान पीछे हट गए, लेकिन फिर से सड़क पर आ डटे और कीलें निकालने का काम शुरू कर दिया। फिर से पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ने शुरू कर दिए। काफी संख्या में हरियाणा के किसान भी पंजाब की तरफ पहुंच गए। पंजाब से बाइकों पर आए युवक भी किसानों का साथ देने लग गए।

READ ALSO:जींद में किसानों-पुलिस में टकराव:दातासिंह वाला बॉर्डर पर आंसू गैस के गोले छोड़े; रोड से कीलें उखाड़ने पर कार्रवाई

मौके पर भारी संख्या में किसान मौजूद हो गए हैं। हालांकि अभी तक पंजाब से चला ट्रैक्टरों का काफिला जींद में बॉर्डर पर नहीं पहुंचा है। पुलिस द्वारा मौके पर जैमर लगाए जाने के कारण पंजाब की तरफ बॉर्डर पर भी नेट सेवाएं बंद हो गई हैं।

Haryana Jind Punjab Border

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments