Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomePUNJABनिलंबन के बाद पहली बार CM से मिले MP रिंकू:मान बोले- केंद्र...

निलंबन के बाद पहली बार CM से मिले MP रिंकू:मान बोले- केंद्र लोकतंत्र की हत्या कर रहा…

Jalandhar MP Sushil Rinku

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सस्पेंड किए गए सांसदों में जालंधर से AAP सांसद सुशील कुमार रिंकू का भी नाम शामिल है। सस्पेंड होने के बाद शुक्रवार को सांसद रिंकू सीएम भगवंत सिंह मान से मिले। मुलाकात के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से संसदीय घटनाक्रम के बारे में जानकारी साझा की। सीएम मान ने सुशील रिंकू द्वारा किए गए विरोध का समर्थन भी किया।

इस दौरान सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि केंद्र सरकार ने गलत तरीके से सांसदों को सस्पेंड किया। इस पर सीएम मान ने कहा- ये सारा घटनाक्रम दुर्भाग्यपूर्ण और गैर-संवैधानिक है। केंद्र सरकार पूरी तरह से संविधान विरोधी कदम उठाकर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को खतरे में डाल रही है।

उन्होंने कहा- आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू समेत विपक्षी दलों के जितने भी सांसद निलंबित किए गए हैं, मैं उनके साथ संवेदना जाता हूं और केंद्र सरकार की नितियों की कड़ी निंदा करता हूं।

शहर के विकास कार्यों पर हुई चर्चा
वहीं सीएम मान से सांसद सुशील कुमार रिंकू ने जिले के विकास कार्यों पर भी अहम चर्चा की। जिसमें उन्होंने मुख्य तौर पर पेंडिंग चल रहे प्रोजेक्ट्स को जल्द पूरा करने के आदेश देने की मांग की। सांसद सुशील कुमार रिंकू ने कहा- सीएम जल्द शहर का दौरा करेंगे। जिसके बाद जल्द शहर में और भी प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे। सांसद रिंकू ने कहा- ये लोगों की भलाई की लड़ाई है। जिसे मैं लड़ता रहूंगा।

सांसद रिंकू को मंगलवार को किया गया था सस्पेंड
मंगलवार को सांसद रिंकू को दूसरी बार सस्पेंड किया गया है। निलंबित होने के बाद रिंकू ने कहा था कि जो लोग हाउस में गालियां दे रहे हैं। उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। बल्कि जो लोग सच बोल रहे हैं, उन पर कार्रवाई कर दी गई और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।

रिंकू ने कहा कि केंद्र सरकार दहशत फैलाकर अपनी बात मनवाना चाहती है। केंद्र सरकार गंदी राजनीति कर रही है, लोग इसका जवाब चुनावों में देंगे। सभी पार्टियों के सांसद केंद्र सरकार का डटकर जवाब देंगे। केंद्र सरकार हमारी आवाज नहीं दबा सकती।

READ ALSO:निलंबन के बाद पहली बार CM से मिले MP रिंकू:मान बोले- केंद्र लोकतंत्र की हत्या कर रहा…

18 दिसंबर तक 92 सांसद निलंबित किए गए थे
सोमवार यानी 18 दिसंबर को कुल 78 सांसद (लोकसभा-33, राज्यसभा-45) को निलंबित किया गया था। आजादी के बाद पहली बार एक ही दिन में इतने सांसद निलंबित किए गए हैं। इससे पहले 1989 में राजीव गांधी सरकार में 63 सांसद निलंबित किए गए थे। पिछले हफ्ते भी 14 सांसदों को निलंबित किया गया था।

Jalandhar MP Sushil Rinku

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments