Panjab University QR Code
पंजाब यूनिवर्सिटी में बाहर के लोग अब बड़ी आसानी से आ जा सकते है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा पंजाब यूनिवर्सिटी ने इन पर सख्ती करते हुए कुछ बदलाव करने जा रहा है जिसे जल्द लागू कर दिया जाएगा।
पंजाब यूनिवर्सिटी में बाहर के लोगों के प्रवेश को नियंत्रित करने और सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए पीयू प्रशासन सत्र 2024- 25 से विद्यार्थियों और कर्मचारियों के लिए आरएफआई कार्ड लाने जा रहा है। विद्यार्थी के आई कार्ड पर क्यूआर कोर्ड रहेगा जिसे गेट पर स्कैन करने पर ही उसे कैंपस में प्रवेश मिलेगा।
आई कार्ड बनाने के लिए प्रशासन द्वारा डेटा एकत्र किया जा रहा है जिसे वेरीफाई कर टेंडर करने वाली कंपनी को सौंप दिया जाएगा। कार्ड को सक्रिय या निष्क्रिय करने की शक्ति प्रशासन के पास रहेगी, विद्यार्थी की डिग्री के समय के अनुसार उसे कार्ड के जरिए उतने समय के लिए कैंपस में आने की सुविधा रहेगी।
गेट नंबर-1 से होगा बाहर के लोगों का प्रवेश
पंजाब यूनिवर्सिटी में अब काफी बदलाव देखने को मिलेंगे बाहर से आने वाले लोगों की एंट्री अब सिर्फ गेट नंबर-1 से होगी। पीयू के प्रस्थान कैंपस में बढ़ती गाडियों की समस्या और चुनाव के दौरान बाहरी लोगों के दखल को कम करने की दिशा में यह कार्ड बनाए जा रहे हैं।
विद्यार्थियों के लिए बनने वाले आई कार्ड के डिजाइन में भी बदलाव किया जा रहा है। कंप्यूटर साइंस और एप्लीकेशन विभाग से प्रोफेसर सोनम चावला की अध्यक्षता में गठित समिति ने आई कार्ड के लिए सैंपल डिजाइन प्रस्तावित किए हैं। कार्ड का डिजाइन सुनिश्चित करना अभी बाकी है।
पीयू के गेट नंबर-1 और गेट नंबर- 2 पर बूम बैरियर लगाए जाएंगे, बाहर से आने वाले लोगों के प्रवेश और प्रस्थान के लिए गेट नंबर-1 से होगा। गाड़ी को गेट के पास ही पार्क किया जाएगा, ताकि कैंपस में वाहनों की भीड़ न लग सके।
READ ALSO :हांसी में महिला को डंडों से पीटा:बहन की पोती को छुड़वाने गई थी; ससुरालवालों ने किया हमला
बोर्ड ऑफ फाइनेंस की बैठक में रखा जाएगा बजट प्रस्ताव
पंजाब यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रोफेसर वाईपी वर्मा ने बताया कि जल्द ही बोर्ड आफ फाइनेंस की बैठक होने वाली है। जिसमें आरएफआई कार्ड बनाने के लिए बजट प्रस्ताव रखा जाएगा। प्रस्ताव पास होने पर रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन कार्ड बनाने के लिए निर्धारित बजट पर टेंडर निकाले जाएंगे, पहले पीयू संकाय और अन्य कर्मचारियों के लिए और फिर विद्यार्थियों के कार्ड बनाए जाएंगे।
Panjab University QR Code