Hansi SP Held Press Conference
हरियाणा के हिसार के खेड़ी- चौपटा में किसानों और पुलिस के बीच हुए टकराव के बाद हांसी के एसपी मकसूद अहमद ने प्रेस कांफ्रेंस की है। उन्होंने बताया कि इस विवाद के कारण दो डीएसपी समेत 34 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने केवल किसानों को खदेड़ा था, उन पर लाठीचार्ज नहीं किया।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हांसी के एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू होने के कारण उन्होंने किसानों से शांति बनाए रखने और एक ही स्थान पर रहने की अपील की थी, जब किसान नहीं माने और अपने ट्रैक्टरों पर सवार होकर खनौरी बॉर्डर जाने के लिए निकले तो पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया। जिससे किसानों और पुलिस में टकराव की स्थिति पैदा हो गई।
किसानों के घायल होने का आंकड़ा नहीं
खेड़ी- चौपटा में किसानों और पुलिस के बीच हुई आपसी झड़प में हांसी के एसपी मकसूद अहमद भी घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि खेड़ी चौपटा में एसपी सहित 34 पुलिस कर्मचारी घायल हुए हैं। हांसी के एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि किसान कितने घायल हुए हैं, इसका आंकड़ा उनके पास नहीं है।
read also:आज का राशिफल: वृषभ, कर्क और कुंभ राशि वालों की सुख-सुविधाओं में होगी वृद्धि, पढ़ें दैनिक राशिफल
आंसू गैस और वॉटर कैनन का प्रयोग
एसपी का कहना है कि पुलिस ने भीड़ खदेड़ने के लिए आंसू गैस और वाॅटर कैनन का प्रयोग किया था। एसपी ने किसानों पर लाठीचार्ज करने की बात को मना किया। इस दौरान हांसी पुलिस के 17 वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। खेड़ी-चौपटा में हुए टकराव में पुलिस ने किसानों की भीड़ को खदेडा था, उन पर लाठी चार्ज नहीं किया गया था। इस झड़प में हांसी एसपी, 2 डीएसपी सहित 34 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं और सरकारी गाड़ियों का भी नुकसान हुआ हैं।
Hansi SP Held Press Conference