Yodha Trailer
निर्माता करण जौहर अपनी आगामी फिल्म ‘योद्धा’ को इन दोनों खूब जमकर प्रमोट कर रहे है। पिछले दिनों करण जौहर ने फिल्म ‘योद्धा’ का पोस्टर 13,000 फीट की ऊंचाई पर लॉन्च करके इतिहास रच दिया। वहीं इस फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को फ्लाइट में लॉन्च किया। दरअसल, फिल्म ‘योद्धा’ के ट्रेलर लॉन्च का आयोजन गुरुवार को अहमदाबाद में रखा गया। मुंबई से पत्रकारों को लेकर अहमदाबाद ले जाया गया। मुंबई से जब अहमदाबाद के लिए फ्लाइट उड़ान भरी तो फ्लाइट के अंदर फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया।
यह पहला मौका है जब किसी हिंदी फिल्म का ट्रेलर फ्लाइट में लॉन्च किया गया। दरअसल, फिल्म की कहानी एक प्लेन हाईजैक पर आधारित है। इसलिए फिल्म की मार्केटिंग टीम ने फिल्म का ट्रेलर फ्लाइट में लॉन्च करने का सुझाव दिया। मुंबई से अहमदाबाद के लिए चार्टेड प्लेन से पत्रकारों के साथ करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना, दिशा पटानी, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान भी यात्रा कर रहे थे। ट्रेलर लॉन्च के बाद फ्लाइट में ही करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पटानी ने पत्रकारों फिल्म के ट्रेलर के बारे प्रतिक्रिया जानी।
फ्लाइट में ट्रेलर लॉन्च के बाद फिल्म का ट्रेलर एक बार फिर अहमदाबाद के एक थियेटर में स्थानीय मीडिया के साथ मुंबई से आए मीडिया कर्मियों को दिखाया गया। फिल्म के ट्रेलर से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया से सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना, दिशा पटानी काफी उत्साहित दिखे। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, ‘देश प्रेम किसी भी काम से बढ़कर है। हमने देखा है कि हमारे देश के जो लोग दूसरे देशों में रहते हैं वहां बहुत ही अनुशासित तरीके से रहते है, लेकिन अपने देश में अनुशासित तरीके से नहीं रहते हैं। अपने देश को भी वही इज्जत दे, जो दूसरे जगह देते है। मुझे लगता है कि इससे बड़ी देशभक्ति आम इंसान के लिए कुछ नहीं हो सकती है।’
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च दौरान अभिनेत्री दिशा पटानी ने कहा, ‘करण जौहर पहले शख्स थे, जिन्होंने मुझे तब देखा जब मैं मॉडलिंग कर रही थी। मैं केवल 18 साल की थी और मुझे लगता है कि अगर उस समय उन्होंने मुझे नहीं देखा होता तो मैं यहां नहीं होती। इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि यही वह अवसर था जो उन्होंने मुझे दिया था। इस फिल्म में काम करना मेरे लिए एक सम्मान की बात हैं। इस फिल्म में काम करने का अद्भुत अनुभव रहा है।’ वहीं, राशि खन्ना ने खुद को न्यूकमर बताया। उन्होंने कहा, ‘साउथ में भले ही कई फिल्में कर चुकी हूं, लेकिन हिंदी सिनेमा में अभी मेरी शुरुआत है। जब मैं ‘योद्धा’ जैसी फिल्म करती हूं तो देशभक्ति की भावना मेरे अंदर कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है।’
READ ALSO; माह का पहला दिन मेष और धनु समेत इन तीन राशि वालों के लिए रहेगा शानदार, पढ़ें दैनिक राशिफल
निर्माता करण जौहर ने फिल्म ‘योद्धा’ के ट्रेलर लॉन्च पर भाई-भतीजावाद को लेकर ट्रोल किए जाने के बारे में खुलकर बात की है। करण जौहर ने कहा, ‘शशांक खेतान, दिशा पटानी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और यहां तक कि इस फिल्म नवोदित निर्देशक जोड़ी पुष्कर ओझा और सागर अम्ब्रे भी बाहरी है। सागर अम्ब्रे खुद अहमदाबाद के हैं, इसलिए हमने फिल्म का ट्रेलर अहमदाबाद में लॉन्च किया।’
Yodha Trailer