Friday, November 22, 2024
Google search engine
Friday, November 22, 2024
HomeUncategorizedराज्य के 33 स्कूलों के नाम स्वतंत्रता संग्रामियों और शहीदों के नाम...

राज्य के 33 स्कूलों के नाम स्वतंत्रता संग्रामियों और शहीदों के नाम पर रखे : हरजोत सिंह बैंस

चंडीगढ़, 4 नवंबरः

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य के स्वतंत्रता संग्रामियों और शहीद सैनिकों को सम्मान देने और आने वाली पीढ़ियोंं को इन सख्शियतों से अवगत करवाने के मकसद के साथ राज्य के 33 सरकारी स्कूलों के नाम स्वतंत्रता संग्रामियों और शहीद सैनिकों के नाम पर रखने का फ़ैसला लिया गया है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब के शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से राज्य के सरकारी स्कूलों के नाम पर रखने का फ़ैसला किया गया था जिसके अंतर्गत चालू साल के दौरान तीसरे दौर में अब 33 सरकारी स्कूलों के नाम बदले गए हैं।

स. बैंस ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान की इच्छा अनुसार सरकारी स्कूलों के नाम स्वतंत्रता संग्रामियों और शहीद सैनिकों के नाम पर रखे जा रहे हैं जिससे इन हस्तियों की बलिदानों से हमारी आने वाली पीढ़ियोंं भी अवगत हो सकें।

शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि जिन सरकारी स्कूलों के नाम बदले गए हैं उनमें सबसे प्रमुख सरकारी हाई स्कूल, खटकड़ कलाँ ज़िला शहीद भगत सिंह नगर का नाम बदल कर शहीद- ए- आज़म भगत सिंह सरकारी हाई स्कूल, खटकड़ कलाँ ज़िला शहीद भगत सिंह नगर रखा है।

READ ALSO : दिल्ली में AQI 400 के पार, सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए 14 कामों पर लगाई रोक

इसी तरह सरकारी एलिमेंट्री स्कूल, दरिया मूसा ज़िला अमृतसर का नाम बदल कर शहीद सुरजीत सिंह सरकारी एलिमेंट्री स्कूल, दरिया मूसा ज़िला अमृतसर, सरकारी मिडल स्कूल गोन्याना कलाँ ज़िला बठिंडा का नाम फ्रीडम फाइटर नरैण सिंह सरकारी मिडल स्कूल गोन्याना कलाँ ज़िला बठिंडा, सरकारी मिडल स्कूल बाघा ज़िला बठिंडा का शहीद सिपाही सेवक सिंह सरकारी हाई स्कूल, बाघा ज़िला बठिंडा, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल शेखपुरा ज़िला बठिंडा का शहीद जगराज सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल शेखपुरा ज़िला बठिंडा, सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल, महमूआना ज़िला फरीदकोट का शहीद सिपाही जसविन्दर सिंह सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल, महमूआना ज़िला फरीदकोट, सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल, लहरा बेट, ज़िला फ़िरोज़पुर का फ्रीडम फाइटर गुरबखश सिंह सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल, लहरा बेट, ज़िला फ़िरोज़पुर, सरकारी प्राइमरी स्कूल, सिद्धपुर, ज़िला गुरदासपुर का शहीद गनर रणजीत सिंह सरकारी प्राइमरी स्कूल, सिद्धपुर, ज़िला गुरदासपुर, सरकारी हाई स्कूल, सीढ़ां ज़िला गुरदासपुर का शहीद सिपाही सुखविन्दर सिंह सरकारी हाई स्कूल, सीढ़ां ज़िला गुरदासपुर, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल, मसाणिया, ज़िला गुरदासपुर का शहीद गनर गुरबाज सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल, मसाणिया, ज़िला गुरदासपुर, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल, कोटली सूरत मल्ली, ज़िला गुरदासपुर का शहीद हरविन्दर सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल, कोटली सूरत मल्ली, ज़िला गुरदासपुर, सरकारी प्राइमरी स्कूल, मुगोवाल ज़िला होशियारपुर का फ्रीडम फाइटर बाबू मंगू राम सरकारी प्राइमरी स्कूल, मुगोवाल ज़िला होशियारपुर, सरकारी हाई स्कूल, बुर्ज हरी सिंह, ज़िला लुधियाना शहीद नायक बूटा सिंह सरकारी हाई स्कूल, बुर्ज हरी सिंह, ज़िला लुधियाना, सरकारी प्राइमरी स्कूल, चणकोईयां कलाँ ज़िला लुधियाना का शहीद हवलदार मनदीप सिंह सरकारी प्राइमरी स्कूल, चणकोईयां कलाँ ज़िला लुधियाना, सरकारी हाई स्कूल, कणकवाल चहलां ज़िला मानसा का फ्रीडम फाइटर प्रसिन्न सिंह सरकारी हाई स्कूल, कणकवाल चहलां ज़िला मानसा, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्मार्ट स्कूल, भैनी बाघा ज़िला मानसा का फ्रीडम फाइटर कुन्दन सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्मार्ट स्कूल, भैनी बाघा ज़िला मानसा, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल, भादड़ा ज़िला मानसा का फ्रीडम फाइटर महमा सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल, भादड़ा ज़िला मानसा, सरकारी हाई स्कूल, कनकटा गुज्जर ज़िला श्री मुक्तसर साहब का शहीद प्रभजोत सिंह सरकारी हाई स्कूल, बूड़ा गुज्जर ज़िला श्री मुक्तसर साहिब, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल, कोट मट्टी ज़िला पठानकोट का शहीद गौतम सिंह पठानिया सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल, कोट मट्टी ज़िला पठानकोट, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्मार्ट स्कूल, करौली ज़िला पठानकोट का शहीद मघ्घर सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्मार्ट स्कूल, करौली ज़िला पठानकोट, सरकारी हाई स्कूल, नरड़ू ज़िला पटियाला का फ्रीडम फाइटर उजागर सिंह सरकारी हाई स्कूल, नरड़ू ज़िला पटियाला, सरकारी प्राइमरी स्कूल, बरूवाल ज़िला रूपनगर का शहीद जसवंत सिंह सरकारी प्राइमरी स्कूल, बरूवाल ज़िला रूपनगर, सरकारी मिडल स्कूल, बटोली ज़िला एस. ए. एस. नगर का शहीद लांस नायक धर्म सिंह सरकारी मिडल स्कूल, बटोली ज़िला एस. ए. एस. नगर, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल, गंडीविंड ज़िला तरन तारन का फ्रीडम फाइटर अच्छर सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल, गंडीविंड ज़िला तरन तारन और सरकारी एलिमेंट्री स्कूल, वेईं पूईं ज़िला तरन तारन का नाम बदल कर शहीद सिपाही जसबीर सिंह (सौरिया चक्कर) सरकारी एलिमेंट्री स्कूल, वेईं पूईं ज़िला तरन तारन किया गया है।

इसी तरह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल करमगढ़, ज़िला बरनाला का नाम शहीद अमरदीप सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल करमगढ़, ज़िला बरनाला, सरकारी हाई स्कूल कैरे, ज़िला बरनाला का नाम शहीद हवलदार सुखविन्दर सिंह सरकारी हाई स्कूल कैरे, ज़िला बरनाला, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल जैतों ( कन्या), ज़िला फरीदकोट का नाम फ्रीडम फाइटर मास्टर कर दिया राम सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल जैतों ( कन्या), ज़िला फरीदकोट, सरकारी प्राइमरी स्कूल गोहगड़ों, ज़िला होशियारपुर का नाम शहीद परमजीत सिंह सरकारी एलिमेंट्री स्कूल गोहगड़ों, ज़िला होशियारपुर, सरकारी हाई स्कूल गेहले, ज़िला मानसा का नाम शहीद सिपाही नछत्तर सिंह सरकारी हाई स्कूल गेहले, ज़िला मानसा और सरकारी हाई स्कूल लोहा खेड़ा, ज़िला संगरूर का नाम शहीद लांस नायक करनैल सिंह सरकारी हाई स्कूल लोहा खेड़ा, ज़िला संगरूर रखा गया है।

स. बैंस ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों अनुसार हाल ही में पंजाब राज्य के कई ऐसे सरकारी स्कूलों के नाम भी बदले गए हैं जिनके नाम जाति आधारित थे। उन्होंने कहा कि अलग- अलग गांवों/ शहरों/ कस्बों की नामी हस्तियों के नाम पर स्कूलों के नाम रखने की यह प्रक्रिया जारी रहेगी।

शिक्षा मंत्री ने राज्य के लोगों से अपील की कि यदि वह अपने इलाके के स्कूल का नाम किसी नामी हस्ती के नाम पर रखवाना चाहते हैं तो शिक्षा विभाग के साथ तालमेल कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments