A big accident happened in Ludhiana लुधियाना में शरारती तत्वों ने नगर निगम की गाड़ी समेत 3 गाड़ियों में आग लगा दी. यह घटना महाराणा प्रताप नगर की है.
राज ने बताया कि वह कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों की रखवाली का काम करता है। वे यह सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार रात रुके रहे कि कचरा ट्रक पर कोई आतिशबाजी न गिरे। रात 12 बजे वह खाना खाने घर चला गया। जब हम लौटे तो इलाके में खड़ी गाड़ियों में आग लगी हुई थी. इसके बाद लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली.
READ ALSO : पहले 150 कॉल कीं, फिर 230 किलोमीटर का सफर तय किया और पत्नी के पैसे ले लिए।
इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया. आग पर काबू पाया गया और तीनों गाड़ियां जलकर राख हो गईं। A big accident happened in Ludhiana
शरारती तत्वों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी
निगम कर्मचारी गौरव ने बताया कि वह पिछले 3 महीने से रोजाना अपनी सरकारी गाड़ी इसी गली में पार्क कर रहे हैं. अचानक सूचना मिली कि गाड़ी में आग लग गयी है. मौके पर पहुंचे तो देखा कि कार जलकर राख हो चुकी थी। फिलहाल घटना की जानकारी निगम के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। उन्हें शक है कि किसी शरारती तत्व ने कार में आग लगाई है. इस संबंध में वह पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराएंगे। A big accident happened in Ludhiana