2 Daughters Missing
पंजाब के लुधियाना में परिवार ने बुधवार को पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर हंगामा किया। परिवार का आरोप है कि 16 दिन से उनकी 2 बच्चियां गायब है, लेकिन पुलिस उन्हें ढूंढने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही।
बच्चियों की मां नीतू शुक्ला ने कहा कि जब वह भी वह साहनेवाल थाने में बच्चियों के बारे में पूछने जाते हैं तो पुलिस कर्मचारी उन्हें डांट कर भगा देते हैं। पुलिस ने FIR भी तब दर्ज की जब विधायक का फोन गया।
नीतू ने कहा कि पुलिस रोजाना उसे नए-नए लारे लगाकर चलता कर देती है। पिछले 16 दिनों से बच्चियां किस जगह है और किस हालात में है, पुलिस को इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है। रोजाना बहानेबाजी करके परिवार को चलता कर दिया जाता है। बच्चियों संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई है। बच्चियां स्कूल पढ़ने गई थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी।
READ ALSO;तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री को 3 साल की जेल, मद्रास हाईकोर्ट ने पत्नी पर भी लगाया जुर्माना
लापता बच्ची के परिजनों ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। फिलहाल वह शहर के ग्यासपुरा के महालक्ष्मी इलाके में रहते है। उनके मौसा की 11 साल की बेटी उनके पास पढ़ती थी। वह उसकी 17 वर्षीय बेटी के साथ स्कूल में पढ़ने के लिए गई थी। दोनों वापस नहीं लौटी। उन्हें शक है कि दोनों बहनों को किसी अज्ञात व्यक्ति ने किडनैप किया है।
जांच अधिकारी बेअंत सिंह ने इस मामले की जांच की है। शिकायत पर IPC की धारा 362 के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों बच्चियों की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
2 Daughters Missing