Xiaomi 14 Price 2024
चाइनीज टेक कंपनी शाओमी ने इंडियन मार्केट में अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज शाओमी 14 को लॉन्च कर दिया है। इसमें कपनी ने शाओमी 14 और शाओमी 14 अल्ट्रा को पेश किया है।
दोनों स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ आते हैं और इनमें 50MP का Leica को-इंजीनियर्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यूजर इससे DSLR कैमरा जैसे फोटो ले सकेंगे।
शाओमी 14 सीरीज: कीमत, अवेलेबिलिटी और ऑफर
कंपनी ने शाओमी 14 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया है। शाओमी 14 अल्ट्रा की कीमत 16GB रैम + 512GB स्टोरेज के साथ 99,999 रुपए रखी गई है। ये स्मार्टफोन भारतीय बाजार में कंपनी का सबसे महंगा फोन है।
वहीं, शाओमी 14 की कीमत 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ 69,999 रुपए रखी गई है। दोनों डिवाइस की बुकिंग शुरू कर दी गई है। शाओमी 14 की सेल 11 मार्च से शुरू होगी, वहीं शाओमी 14 अल्ट्रा की सेल 12 अप्रैल से शुरू होगी।
बायर्स इन्हें ऑफिशियल वेबसाइट mi.com, ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन और देश भर में शाओमी के रिटेल स्टोर से ऑफलाइन खरीद सकेंगे। वहीं, शाओमी एक शाओमी 14 अल्ट्रा रिजर्व एडिशन भी ला रहा है, जिसकी बुकिंग 11 मार्च से 9,999 रुपए में शुरू होगी।
लॉन्च ऑफर के तहत दोनों स्मार्टफोन पर बैंक ऑफर के तहत 5,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट और 5,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। शाओमी 14 को 24 महीने की नो कॉस्ट EMI के साथ भी लिया जा सकता है। वहीं, शाओमी 14 अल्ट्रा के साथ 3 महीने का यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा, ब्रांड की ओर वन टाईम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट तथा आउट ऑफ वारंटी फोन पर 1 बार की फ्री रिपेयर सर्विस भी दी जाएगी।
- डिस्प्ले : शाओमी 14 अल्ट्रा में 1440 × 3200 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.73 इंच क्वॉड HD+ डिस्प्ले दिया गया है। पंच-होल स्टाइल वाली ये स्क्रीन LTPO एमोलेड पैनल पर बनी है, जो 120हर्ट्ज रिफ्रेश पर काम करती है। डिस्प्ले पर डॉल्बी विजन, 3000निट्स ब्राइटनेस और HDR10+ जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
- प्रोसेसर और OS : शाओमी 14 अल्ट्रा एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हाइपरओएस पर काम करता है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में क्वॉलकॉम का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है। यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर 3.3गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। वहीं हैवी गेमिंग के लिए फोन में असरदार वेपर कूलिंग चैंबर सिस्टम दिया गया है जो इसे हीट होने से बचाता है।
- कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर चार लैंस के साथ रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का Sony LYT900 प्राइमरी लेंस मिलता है। यह 1 इंच का सेंसर है, जो OIS सपोर्ट करता है। इसके साथ 3.2x जूम वाला 50MP सोनी IMX858 सेंसर, 5x जूम वाला 50MP सोनी IMX858, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- बैटरी : पावर बैकअप के लिए डिवाइस 5,300mAh बैटरी से लैस है। इसके साथ 90वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नीक दी गई है। फोन में 80वॉट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी है, जिससे शाओमी 14 अल्ट्रा को वायरलेस तरीके से भी फास्ट चार्ज किया जा सकता है।
READ ALSO: पानीपत में नाबालिग लड़की से की शादी:परिजनों को एक माह बाद चला पता; 9 फरवरी को भगा ले गया था युवक
शाओमी 14 : स्पेसिफिकेशन्स
- डिस्प्ले : शाओमी 14 स्मार्टफोन में 2670 x 1200 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.36 इंच की पंच-होल OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। यह 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करती है और इसकी पीक ब्राइटनेस 300निट्स है।
- प्रोसेसर और OS : शाओमी 14 स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 3.3 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 750GPU दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड हाइपरOS पर काम करता है।
- कैमरा : शाओमी 14 रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 50MP वाइड एंगल लेंस और 64MP टेलीफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा है।
- बैटरी : शाओमी 14 में पावर-बैकअप के लिए 4,610mAh बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 90वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है साथ ही मोबाइल 50वॉट वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।
- अन्य : फोन में इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर, IP68 रेटिंग, USB टाइप-C 3.2 Gen 1 और Wi-Fi 7 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Xiaomi 14 Price 2024