Bahadurgarh Train Fire
हरियाणा में शुक्रवार देर रात चलती ट्रेन के पहियों में आग लग गई। धुआं निकलते देख अंदर बैठी सवारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ट्रेन को बहादुरगढ़ के बीच में रोका गया। मौके पर भगदड़ न मचे, इसलिए यात्रियों को अंदर ही रोक दिया गया। जिसके बाद आग बुझाई गई।
यह सुपरफास्ट ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला से बीकानेर जा रही थी। आग लगने पर धुआं निकलता देख ट्रेन में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत रेलवे स्टाफ को सूचित किया। गनीमत रही कि समय रहते आग के बारे में पता चल गया, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था।
37 मिनट ट्रेन बीच रास्ते ही रुकी रही। रेलवे अधिकारियों ने अच्छी तरह जांच के बाद ट्रेन को रवाना किया। इसके बाद रोहतक जंक्शन पर भी ट्रेन की जांच की गई।
जलने की बदबू आने पर रुकवाई ट्रेन
ट्रेन संख्या-12455 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुक्रवार रात सराय रोहिल्ला स्टेशन से रवाना हुई थी। ट्रेन जब बहादुरगढ़-आसौदा के बीच पहुंची तो कोच नंबर S-3 में तैनात CT सुभाष चंद व CT पवन कुमार को ट्रेन में कुछ जलने की बदबू महसूस हुई। चलती ट्रेन में गेट खोलकर देखा तो कोच नंबर S/3 से व्हीकल से धुआं निलकता दिखाई दिया।
इसके बाद ट्रेन के गार्ड और रेलवे के अन्य अधिकारियों को सूचना दी। रात 11 बजकर 20 मिनट पर ट्रेन को रोक दिया गया। ट्रेन की बोगी के नीचे आग लगने के बाद यात्रा कर रहे लोगों में दहशत फैल गई।
हालांकि रेलवे स्टाफ के सदस्य तुरंत मौके पर पहुंचे। उस वक्त कोच के नीचे पहियों में आग सुलगी हुई थी। इसके बाद फायर एक्सटिंग्विशर के जरिए आग को बुझाया गया। इसके बाद ट्रेन में सवार यात्रियों ने राहत की सांस ली।
READ ALSO:कंगना रनोट को भायी रामलला की प्रतिमा:बोलीं- जैसी कल्पना की थी वैसा ही है चेहरा
ब्रेक शू जलने पर लगी आग
ट्रेन 37 मिनट तक यहीं रुकी रही। रेलवे की तरफ से बताया गया कि ब्रेक जाम होने की वजह से आग लगी। ट्रेन रात 12 बजे बाद जब रोहतक पहुंची तो फिर से जांच की गई। इस दौरान पता चला कि ब्रेक शू जल चुके हैं। हालांकि ठीक करने के बाद फिर से ट्रेन को बीकानेर की तरफ रवाना कर दिया।
Bahadurgarh Train Fire